आठ मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)

 KHABAR NATION
भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’आठ मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

मां को पीटता था शराबी पिता, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, बेटी ने किया आत्मदाह
खरगोन जिले के बड़वाह स्थित रावत पलासिया में
 अपने पिता के ज्यादा शराब पीने से परेशान होकर एक 17 वर्षीय बालिका द्वारा आग लगा कर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। घटना के बाद बालिका 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बालिका ने सुसाइट नोट में लिखा है कि, उसके पिता शराब पिकर मां के साथ मारपीट करते थे, वह हमे बाहर बाॅशरूम भी नहीं जाने देते थे। हम 100 से अधिक बार डायल-100 को बुला चुके है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे शराबी पिता और बड़वानी पुलिस अधिकारी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खरगोन से घटना की जांच कराकर डायल-100 एवं पुलिस की कथित त्रुटि के सम्बन्ध में स्पष्ट कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

सूखे नशे में धुत नाबालिग कर रहे झगड़ा, पुलिस मौन, एनजीओ गायब
भोपाल शहर के नादरा बस स्टैंड पर 
बीते तीन सप्ताह से नाबालिगों द्वारा सुलोचन के नशे करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर 10 से ज्यादा नाबालिग देर रात सुलोचन का नशा करके होटल के कर्मचारी से झगड़ा कर रहे है। पुलिस एवं एनजीओ संस्थान द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।  

प्रदेश में कुत्तों के आंतक से शहरवासी परेशान
भोपाल शहर में 
मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज एवं शहर के अलग-अलग इलाकों में कुत्तों द्वारा 70 से ज्यादा लोगों को काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संजय सरोज को एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सरोज को गंभीर चोटे भी आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, भोपाल एवं अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्रालय, भोपाल से इस गम्भीर एवं अपरिहार्य समस्या के सम्बन्ध में प्रदेश स्तर पर प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में आयोग की पूर्ण पीठ द्वारा प्रकरण कं्र 0432 खरगोन/16 एवं 0891/भोपाल/18 में दिनांक 17.05.2019 को की गई अनुसंशाओं की पालन कराते हुये प्रदेश में आवारा कुत्तों से जन सामान्य के जीवन को सुरक्षित करने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो माह में मांगा है।


नदी में डूबने से छात्रों की मृत्यु
रीवा जिले के बीहर नदी के करहिया घाट में 
दो छात्रों की नदी में डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई हैै। जानकारी के अनुसार दोनों छात्र बीते शनिवार को नदी में नहाते समय डूब गये थे। जिनका शव बीते रविवार को नदी से बरामद हुआ। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रीवा से मामले की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

डायरिया होने के कारण दो मासूमों की मृत्यु
बुरहानुपर जिले में
 दो मासूमों कीे डायरिया होने के कारण उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद मृत्यु होेने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जिले में डायरिया फैलने का प्रमुख कारण खराब पानी होना बताया गया है। लेकिन नगर निगम के अफसरों का कहना है कि पानी की जांच कर रहे है, कहीं भी खराब पानी नहीं मिला है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बुरहानपुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, बुरहानपुर एवं आयुक्त, नगर निगम, बुरहानपुर से मामले की जांच कराकर बीमारी के कारण, रोकधाम के उपाय और स्वच्छ उपयोग योग्य जल प्रदाय की व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा है।

डाॅक्टर की लापरवाही की सजा भुगत रहे नवजात बच्ची और परिवार
मंदसौर जिले के जिला चिकित्सालय में 
एक डाॅक्टर की लापरवाही के कारण एक मासूम बच्ची के प्रायवेट पार्ट पर कट लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डाॅक्टर द्वारा डिलेवरी के दौरान बच्ची के प्रायवेट पार्ट पर गठान होने की बात कही गई थी। लेकिन बाद में जब परिजनों को पता चला कि बच्ची को कोई गठान नही थी। वो डिलेवरी के दौरान डाॅक्टर की लापरवाही से बच्ची को कट लग गया था। परिजनों ने डाॅक्टर की लापरवाही की शिकायत प्रशासन से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, मन्दसौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है।

घरों में दूषित और बदबूदार पानी आने से लोग परेशान
नीमच जिले के वार्ड नं 21 में
 रहवासियों के घरों के नलों से दूषित और बदबूदार पानी आने का मामला सामने आया है। गर्मी के मौसम में घरों में पानी नहीं होने के कारण लोगों के सामने जल संकट की स्थिति आ गई है। इस कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नीमच से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

कम्युनिटी हाॅल पर दबंगों ने जमाया कब्जा
ग्वालियर जिले में
 नगर निगम द्वारा बनाये गये शादी समारोह, सामाजिक कार्यक्रमों के लिये नगर निगम द्वारा बनाये गये कम्युनिटी हाॅल पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। कम्युनिटी हाॅल की देखरेख के लिये निगम के कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण अधिकतर कम्युनिटी हाॅल पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। दबंग हाॅल के तय किराये से ज्यादा किराया वसूल रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मंागा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment