10 मामलों में संज्ञान\

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)

Khabar Nation
भोपाल


मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’ 10 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

बिल्डर ने हड़पी आदिवासी की जमीन, काट दिये फार्म हाउस
भोपाल शहर के कोलार क्षेत्र स्थित कांकरिया गांव में एक बिल्डर द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। बिल्डर ने वर्तमान में जमीन पर सड़क बनाकर फार्म हाउस काट दिये है। पीड़ितों का कहना है कि बिल्डर के खिलाफ कोलार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की, लेकिन बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़ितों ने कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

नगर की गंदगी नालों से बहकर बड़े तालाब में मिल रही
भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर में स्थित दो सबसे बड़े नालों से गंदगी बहकर सीधे बड़े तालाब में जाकर उसमें मिल रही है। जिस कारण बड़े तालाब का पानी दूषित हो रहा है। उसी बड़े तालाब से उपनगर एवं सैन्य क्षेत्र को पानी सप्लाई होता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल एवं आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर ताबाल के पानी को प्रदूषण रहित करने एवं क्षेत्र वासियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

महिला के साथ किया दुराचार

भोपाल शहर के पीपलानी क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके मित्र द्वारा दूराचार करने की घटना सामने आई है। आरोपी युवक ने महिला की आपत्तीजनक फोटो खिंचकर और फोटो वायरल करने की धमकी देकर रूपये की मांग कर ब्लेकमेल करने लगा। पीड़िता महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।  

तारों के मकड़जाल से शार्ट सर्किट का खतरा

भोपाल शहर के नदीम रोड स्थित मार्केट में स्थित बिजली के खम्भों में तारों का मकड़जाल बन गया है। जिसमें कपड़े़-पन्नियां फसी हुई है। गर्मी के कारण तारों में शार्ट सर्किट हो सकता है और कपड़े-पन्नियों से आसपास आग लगने का खतरा बना हुआ है। मार्केेट के आसपास कई दुकाने एवं घर बने हुये है। इस संबंध में जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमडी, म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि., भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  

नाबालिग का अपहरण कर किया दुराचार, छोटी रेल के डिब्बे में बंधक बनाकर रखा

ग्वालियर जिले में एक गुब्बारे बेचने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने और बंधक बनाकर रखने की घटना सामने आई है। गुब्बारे बेचने जब नाबालिग जब गुब्बारे बेचने महाराज वाड़ा गई, तभी एक आॅटो चालक और उसकी महिला साथी ने उसे अगवा कर लिया। नाबालिग को 14 दिनों छोटी रेल के डिब्बे में बंधक बनाकर रखा, जहां आरोपी आॅटो चालक ने नाबालिग के साथ दुराचार किया। किसी तरक नाबालिग आरोपी युवक के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।  

फैक्ट्री से नाले में बहाया जा रहा केमिकल-कचरा, फील्ड में नही जाते अधिकारी


ग्वालियर जिले के गिरवाई क्षेत्र, वीरपुर, हनुमान बांध क्षेत्र, पुरानी छावनी में संचालित होने वाली विभिन्न फैक्ट्री के फैक्ट्री संचालको द्वारा नालों में केमिकल-कचरा बहाने का मामला सामने आया है। नाले के पास रोजाना गंदगी डालने से दुर्गंध के कारण लोगों को नाले के पास से आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने फैक्ट्री संचालको के खिलाफ कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर, क्षेत्रिय संचालक, मप्र प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय, ग्वालियर एवं पर्यावरण जल सरंक्षण, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

युवती के साथ की बर्बरता

गुना शहर के कैंट थानाक्षेत्र के नानाखेड़ी क्षेत्र मेें एक युवती के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने युवती द्वारा शादी करने और मकान नाम कराने से इन्कार करने पर बर्बरता करने की घटना सामने आई है। युवक ने युवती के साथ मारपीट भी की, जिसके कारण एक आंख से दिखना बंद हो गया है। इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने पीड़िता युवती के जख्मों पर मिर्ची पाउडर डाल दिया, और उसकी आवाज को दबाने के लिये मुंह और आंख में चिपकाने वाला पदार्थ (फेवीक्विक) लगा दिया। किसी तरक युवती आरोपी युवक के चंगुल से छूटकर अपनी मां के साथ पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, गुना से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई एवं पीड़िता के प्रभावी ईलाज एवं देखभाल व सुरक्षा तथा आवश्यक परामर्श सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  

थाने में आगंतुकों को नहीं मिलता पानी, थाने की छत पर बिखरी शराब की बोतलें

जबलपुर जिले के सिविल लाइन थाने में आने वाले लोगों को पीने के पानी के लिये मशक्कत करनी पड़ रही है। वही दूसरी ओर हनुमानतला थाने में दीवारों में दरार और पेंट उखड़े और साथ ही थाने की छत पर शराब की बोतलों का अंबार मिलने का मामला सामने आया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर, से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

अतिथि शिक्षक को नही मिल रहा चार माह से वेतन

जबलपुर जिले के शासकीय हाई स्कूल देवरी खुर्द पनागर में पदस्थ अंग्रेजी के अतिथि शिक्षक को चार माह से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक के परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्हे जीवन व्यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक का कहना है कि पोर्टल में नाम दर्ज नहीं होने से उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं होने से वेतन से वंचित रहना पड़ रहा है। शिक्षक ने इस संबंध में अपनी शिकायत उच्चाधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

सब्जी बाजार में चारों तरफ फैली गंदगी, दुर्गंध से निकलना हो रहा मुश्किल

मंडला जिले के हागगंज बाजार में चारों तरफ गंदगी और दुर्गंध फैलने का मामला सामने आया है। जिस कारण बाजार में आने वाले लोगों और आमजनों को गंदगी और दुर्गंध के कारण परेशान होना पड़ रहा है। साफ-सफाई के अभाव में यहां तेज बदबू से लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment