भारतीय संविधान को जलाने वाले है आरएसएस और भाजपा -दिग्विजय सिंह

 

 खबर नेशन / Khabar Nation

भोपाल । बैरागढ़ के आकाष पिकनिक हट में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय विषारद प्रषिक्षण षिविर के सातवें दिन षिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेष शासन के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह जी ने कहा कि आरएसएस का रजिस्ट्रेषन भी नहीं है आरएसएस ने देष में तिरंगा को जलाया, आरएसएस के लोग देष को बांटकर फांसीवादी शासन देष में लाना चाहते है इस देष का भौगोलिक नक्षा कभी भी ऐसा नहीं रहा जिनकी सभ्यता और संस्कृति एक समान हो विभिन्न जाति और सम्प्रदाय के लोग इस देष में निवास करते है। उन्होनें आगे कहा कि संविधान में एक वोट का अधिकार सबको दिया है चाहे वह राजा हो या समाज का अंतिम व्यक्ति । उन्होनें श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बारे में बताया कि उन्होनें कष्मीर के मसले पर पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया बल्कि पंडित नेहरू की कष्मीर नीति का समर्थन किया था, इस्तीफा तो श्यामाप्रसाद मुखर्जीे ने नेहरू और लियाकत समझौते के विरोध में दिया था ।

श्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि देष में गांधी नेहरू बामपंथी और फासीस्टवादी राजनीतिक विचारधारा ही मुख्यतः काम करती है । आरएसएस और भाजपा के मूल में हिटलर और मुसोलनी की विचारधारा ही कार्य कर रही है ये लोग डंडे के जोर पर डांट डपटकर सत्ता और शासन को चलाना चाहते है । ये देष हजारों सालों से शंकराचार्य, निजामुद्ीदन औलिया तथा संतो और फकीरों के बताए हुए मार्ग पर चलता रहा है आज शंकराचार्य जी के द्वारा बनाये हुए मठ हमारे सनातन धर्म का पूर्ण रूप  से प्रचार कर रहेहै । इन लोगों ने नकली शंकराचार्य बनाकर धर्म को अपमानित करने का कार्य किया है बल्कि यहां तक कि एक आतंकवादी को शंकराचार्य की उपाधी आरएसएस और भाजपा के लोगों ने दी है।

 के प्रथम सत्र में षिविरार्थियों  को सम्बोधित करते हुए अ.भा.कागे्रस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने कहा  कि लीडर वह होता है जब टीम हारे तो जिम्मेदारी खुद लें । और जब टीम जीते तो श्रेय साथियों को दे। उन्होनें कहा कि मनुष्य के स्वभाव में बहुत बड़ा योगदान उसकी पृष्ठभूमि का होता है व्यक्ति की पृष्ठभूमि ही उसकी विचारों को तय करती है। मनुष्य को समाज में अच्छे लोगों के साथ रहकर अच्छी पृष्ठभूमि का निर्माण करना चाहिए एक अच्छे लीडर को गुस्से का षिकार न हो यह हमेषा ध्यान रखना चाहिए ।  

षिविर में आज के ध्वजवंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण अ.भा.कांग्रेस सेवादल के महासचिव श्री लालजी प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया ।

षिविर के द्वितीय सत्र में अ.भा.कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री पी.एल.पुनिया ने प्रषिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्थिक असमानता समाज के लिए बहुत घातक है कांग्रेस पार्टी ने आर्थिक एवं सामाजिक असमानता को दूर करने का हमेषा कार्य किया है । कांग्रेस का समतामूलक समाज की स्थापना करना प्रमुख उद्देष्य रहा है । परन्तु समाज में आज भी बहुत सी असमानताएं बाकी है । जिसको सुधारने की बहुत गंुजाईष मौजूद है । कांग्रेस पार्टी इस गुंजाईष को दूर करने का भरसक प्रयास कर रही है । समाज में षिक्षा सबके लिए बहुत जरूरी है दोहरी षिक्षा प्रणाली को समाप्त होना चाहिए कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई जवाहर नवोदय विद्यालय और केन्द्रीय विद्यालयों जैसे संस्थानों की और आवष्यकता है तभी ये सामाजिक न्याय और सामाजिक भेद दूर किये जा सकते है ।

अ.भा.कांग्रेस सेवादल के द्वितीय सत्र को अ.भा.कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री के. राजू ने षिविरार्थियो को सम्बोधित हुए सेवादल के इतिहास का स्मरण कराते हुये कहा कि कांग्रेस सेवादल का इतिहास गर्व करने योग्य है सेवादल के इतिहास मंे कांग्रेस सेवादल के कार्यो से आजादी के दौरान अंग्रेजी हुकुमत थर्राती थी और कांग्रेस सेवादल पर अंग्रेजी हुकुमत ने प्रतिबंध भी लगा दिया था ।

श्री राजू ने कहा कि  आने वाले सेवादल के शताब्दी समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाना चाहिए । उन्होनें कहा कि म.प्र. के महू में राहुल गांधी जी ने डाॅ. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर कहा था कि असमानता और अन्याय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काम करने की जरूरत है जो आज भी वंचित तबका है कांग्रेस कार्यकर्ता का दायित्व है कि संविधान में वर्णित उसके अधिकारों के लिए संघर्ष करें ।  कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा समाज को समानता में लाना है । उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के लिए कार्य करें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जन जन तक जाकर जनता को अवसर प्रदान करने की समानता के क्षेत्र में कार्य करें । कमजोर वर्ग को संरक्षण देना भी कांग्रेस कार्यकर्ता का धर्म है ।

अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रषिक्षण के छटवें दिन प्रातः ध्वजवंदन अ.भा.कांग्रेस सेवादल के जोन प्रभारी श्री लालजी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया ।

षिविर में पधारे सभी सम्मानीय अतिथियों को षिविराधिपति श्री योगेष यादव एवं म.प्र. कांग्रेस सेवादल के  प्रदेष अध्यक्ष डाॅ. सत्येन्द्र यादव ने शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई जी ने सभी सम्मानीय अतिथियांे का आभार व्यक्त किया ।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment