राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी की नई राह

खबर नेशनKhabar Nation
 
हक्के बक्के रह गए हितानंद
 
चुनावी मोड में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कई बार बगले झांकने पर मजबूर हो जाते हैं । ऐसा ही वाक्या हाल ही में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में हुआ।  जब मुरैना जिले की एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने को लेकर एक बुजुर्ग महाशय सामान्य बातचीत करते हुए अपने मुंह से अपशब्द निकाल गए। हालांकि यह भाषा वहां पर सामान्य बोलचाल की संस्कृति के साथ शामिल है।  राजधानी में इसे सामान्य तौर पर स्वीकार नहीं किया जाता है । बुजुर्ग महाशय यहां तक कह गए कि इस बार अगर प्रत्याशी परिवर्तन नहीं हुआ तो हमें अपनी आत्मा का परिवर्तन करने में देर नहीं लगेगी। 
 
सोते ऊंघते आईएएस अधिकारी 
 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आईएएस अधिकारी अपनी निद्रा के कारण चर्चा में रहते हैं। उनकी निद्रा ठीक उसी प्रकार है जो भारतीय सिनेमा जगत के सुपरस्टार संजय दत्त की बायोग्राफी पर बनी फिल्म संजू में दिखाई गई है । फिल्म का सीन है। अपराधिक प्रकरण में फंसने के बाद संजय दत्त जब तत्कालीन एक केंद्रीय मंत्री से मिलने गए थे ।  मंत्री उनकी बात को सुनते-सुनते सो गए और फिर अचानक उठकर उन्होंने कहा कि अगर कोई काम हो तो बताना।  ठीक ऐसे ही मध्य प्रदेश के उक्त आईएएस अधिकारी काम बताने आने वाले आगुंतक से बात करते करते सो जाते हैं।
 
कांग्रेस का अनोखा परिवारवाद 
 
मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों एक अनोखा परिवारवाद का नजारा देखने को मिल रहा है । मध्य प्रदेश की पूर्व आईएएस अधिकारी अजिता बाजपेई पांडे अपनी दोनों पुत्रियों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डेरा जमाए रहती है । हालांकि पांडे की दोनों बेटियों को कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंप रखी है। लेकिन जब भाजपा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर परिवारवाद का आरोप लगाती हो ऐसे में यह परिवारवाद कांग्रेस की मुश्किल तो नहीं बढ़ाता है लेकिन चटकारे लेने पर मजबूर जरूर कर देता है।
 
चुनावी दौर और तंत्र मंत्र की आराधना
 
मध्यप्रदेश के शीर्ष पद पर बैठे एक राजनेता की पत्नी विगत दिनों उज्जैन जिले में 84 महादेव मंदिर की परिक्रमा करके वापस राजधानी लौट गई। इसी के साथ उन्होंने नो नारायण और सप्तसागर की भी परिक्रमा कर डाली। बताया जाता है कि उज्जैन के 84 महादेव मंदिर उज्जैन शहर की सीमा के तौर पर जाना जाता है । जिसकी परिक्रमा में लगभग 3 दिन का समय लगता है। हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी भोले बाबा से जीतने पर पहली कैबिनेट बैठक उज्जैन में करने का संकल्प करके आए हैं।  अब देखना है महादेव भाजपा का साथ देते हैं या कांग्रेस का ।
 
पैनिक बटन पैनिक ना बन जाए
 
मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग अपने कारनामों को लेकर इन दोनों खासा चर्चित है।  पूरे देश में एकमात्र मध्य प्रदेश है । जहां पर परिवहन विभाग की चौकिया काम कर रही हैं । इन चौकियों पर जबरदस्त तरीके से अवैध वसूली के आरोप लगते रहते हैं। हाल ही में ट्रांसपोर्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला तो चुनावी नजरिए को देखते हुए कुछ चेकपोस्ट बंद करने की घोषणा कर दी गई। अब परिवहन विभाग का एक नया कारनामा  चर्चित हो रहा है ।  सुनने में आया है कि सार्वजनिक वाहनों में लगने वाले पैनिक बटन के टेंडर में खेल कर दिया गया । अब कहा जा रहा है कि कहीं आमजन की सुरक्षा को लेकर लोकसेवा वाहनों में लगने वाले पैनिक बटन भाजपा के लिए पैनिक ना बन जाए मतलब सरदर्द । बताया जा रहा है इस पूरे मामले में भारतीय पुलिस सेवा के एक बड़े अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी की नई राह
 
भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक  पदाधिकारी इन दिनों नई राह पर चल पड़े हैं। यूं भी मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी स्थिति तनावपूर्ण अनियंत्रित के हालात से गुजर रही है। ऐसे में संघ पदाधिकारी का यह कदम विचारणीय है। संघ के स्वयंसेवक के तौर पर जाने जानें वाले अभय जैन भारत हितरक्षा अभियान से जुड़े हुए हैं। इन दिनों वे मध्यप्रदेश में तीसरे दल को एकजुट करने की भूमिका पर काम कर रहे हैं।  अब यह अभय जैन का भारत हितरक्षा अभियान है या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई हिडन ऐजेंडा चुनाव परिणाम के बाद ही समझ आएगा।
 
 

 

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment