राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी की नई राह

खबर नेशन/ Khabar Nation
हक्के बक्के रह गए हितानंद

सोते ऊंघते आईएएस अधिकारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक आईएएस अधिकारी अपनी निद्रा के कारण चर्चा में रहते हैं। उनकी निद्रा ठीक उसी प्रकार है जो भारतीय सिनेमा जगत के सुपरस्टार संजय दत्त की बायोग्राफी पर बनी फिल्म संजू में दिखाई गई है । फिल्म का सीन है। अपराधिक प्रकरण में फंसने के बाद संजय दत्त जब तत्कालीन एक केंद्रीय मंत्री से मिलने गए थे । मंत्री उनकी बात को सुनते-सुनते सो गए और फिर अचानक उठकर उन्होंने कहा कि अगर कोई काम हो तो बताना। ठीक ऐसे ही मध्य प्रदेश के उक्त आईएएस अधिकारी काम बताने आने वाले आगुंतक से बात करते करते सो जाते हैं।
कांग्रेस का अनोखा परिवारवाद 

मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों एक अनोखा परिवारवाद का नजारा देखने को मिल रहा है । मध्य प्रदेश की पूर्व आईएएस अधिकारी अजिता बाजपेई पांडे अपनी दोनों पुत्रियों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डेरा जमाए रहती है । हालांकि पांडे की दोनों बेटियों को कांग्रेस ने जिम्मेदारी सौंप रखी है। लेकिन जब भाजपा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर परिवारवाद का आरोप लगाती हो ऐसे में यह परिवारवाद कांग्रेस की मुश्किल तो नहीं बढ़ाता है लेकिन चटकारे लेने पर मजबूर जरूर कर देता है।
चुनावी दौर और तंत्र मंत्र की आराधना

पैनिक बटन पैनिक ना बन जाए
मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग अपने कारनामों को लेकर इन दोनों खासा चर्चित है। पूरे देश में एकमात्र मध्य प्रदेश है । जहां पर परिवहन विभाग की चौकिया काम
कर रही हैं । इन चौकियों पर जबरदस्त तरीके से अवैध वसूली के आरोप लगते रहते हैं। हाल ही में ट्रांसपोर्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला तो चुनावी नजरिए को देखते हुए कुछ चेकपोस्ट बंद करने की घोषणा कर दी गई। अब परिवहन विभाग का एक नया कारनामा चर्चित हो रहा है । सुनने में आया है कि सार्वजनिक वाहनों में लगने वाले पैनिक बटन के टेंडर में खेल कर दिया गया । अब कहा जा रहा है कि कहीं आमजन की सुरक्षा को लेकर लोकसेवा वाहनों में लगने वाले पैनिक बटन भाजपा के लिए पैनिक ना बन जाए मतलब सरदर्द । बताया जा रहा है इस पूरे मामले में भारतीय पुलिस सेवा के एक बड़े अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी की नई राह

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999
Related Articles
Leave a Comment
Warning! please config Disqus sub domain first!