स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कार्यालय में किया ध्वजारोहण

प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रदेशवासियों को दी शुभकमनाएं

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रदेशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया गया। 29वीं बटालियन दतिया की ‘बी’ कंपनी के गार्ड कमांडर एएसआई श्री माता प्रसाद, आरक्षक श्री दिनेश कुशवाह, श्री अखिलेश गिरी, रोहित गौर, श्री रवि जादौन ने ध्वज को सलामी दी।

देश ने हर गरीब के जीवन को बदलने मे नए आयाम छुए - विष्णुदत्त शर्मा 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी प्रदेशवासियों और पार्टी कार्यकताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की आजादी के 77 वर्षो और इस अमृतकाल के दौरान भारत ने दुनिया में विकास की नई ऊचाइयों को छुआ है और भारत पर दुनिया का विश्वास बढ़ा है। देश ने हर गरीब के जीवन को बदलने मे नए आयाम छुए है। आज इस पावन पर्व पर देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने का पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी प्रदेशवासियों ने सकल्प लिया है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 में भारत माता परम वैभव पर पहुचेगी और भारत दुनिया का सिरनोर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनके विश्व पटल पर उभरेगा।

ध्वजारोहण समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा, वरिष्ठ नेता श्री मखन सिंह चौहान, श्री तपन भौमिक, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री विजय दुबे, सासद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री सुमीत पचौरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज खान, श्री पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, श्री शैतानसिंह पाल, श्री हिरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री भगत सिंह कुशवाह, श्री एस एस उप्पल, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री विकास बोद्रिया, प्रदेश प्रवक्ता वा सासद श्री सुमेर सिंह सोलकी, प्रदेश प्रवक्ता श्री मिलन भार्गव, श्री सुरेन्द्र शर्मा, सुश्री सरीता देशपाण्डे, श्रीमती शशि सिहों, श्री सुरजीत सिंह चौहान,  बीडीए अध्यक्ष श्री किशन मोहन सोनी, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री सुनील पाण्डे, श्री अनिल अग्रवाल, श्री सजंय नागईच, श्री सुनील चौहान, डॉ सवेश चतुर्वेदी, श्री प्रयाग रधुवशी, श्री जगदीश यादव, श्री उमंकात दीक्षित, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती मोहनी शाक्य, सुश्री बिलकीस जहां, श्रीमती आशा साहु, सहित प्रदेश कार्यालय परिवार के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment