इधर पुरखों को दिया और उधर पुरखों की अनदेखी

इधर पुरखों को दिया और उधर पुरखों की अनदेखी

मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा दीपावली के पूर्व नरक चौदस पर शमशान में एक दिया लगाने जाते हैं। यह काम बरसों से वे करते आ रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उनकी इस पहल को अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनाया। जिनमें से अनेक आज भी एक दिया अपने पुरखों के सम्मान में जलाकर आते हैं। अपनी इस पहल को आज भी जारी रखते हुए अपने समर्थकों को इस काम की याद दिलाते हैं पर अब समय बदल गया है पार्टी में जिंदा पुरखों की ही पूछ परख नहीं हो रही। जिससे सांगठनिक ढांचे में भी कमियां महसूस की जा रही है।

 

ऐसा रिश्ता जरूरी

राजनीति में रिश्तो का महत्व बहुत जरूरी होता है । रिश्ता भले ही विरोधी दल के नेता के साथ क्यों ना हो । अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का हाल ही में  विदेश से आगमन हुआ है । इस दौरान कांग्रेस के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी संपन्न हुई और नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मल्लिकार्जुन खड़गे चुन लिए गए । चाहते तो अरुण यादव खड़गे को बधाई देने जा सकते थे और अपने नंबर उनके खाते में जुड़वा सकते थे।  पर अपने भाई सचिन यादव को लेकर वै सैफई चले गए । सैफई में समाजवादी पार्टी के खाटी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर वे पारिवारिक सदस्यों से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।  कहा जा सकता है राजनीति में सौजन्यता  बरकरार है। हांलांकि समाजवादी पार्टी से कांग्रेस इन दिनों दोस्ताना मुकाबला लड़ रही है।

प्रभारी मंत्री के दामाद से महिला कलेक्टर परेशान

मध्यप्रदेश के एक मंत्री के दामाद से प्रभार वाले जिले की महिला कलेक्टर जबरदस्त तरीके से परेशान हैं। दामाद ऐसे ऐसे काम बता देता है कि कलेक्टर सिर्फ हां हूं ही कर पाती हैं। कई बार तो दामाद जी किसी नेता, अधिकारी या कर्मचारी से मीटिंग फिक्स करवाए जाने का फरमान सुना देते हैं। बात ना मानने पर मंत्री का ओ एस डी फरमान पूरा करने का आग्रह कर बैठते हैं। बता दें मंत्री जी की तीन बेटियां हैं पर दामाद एक ही ऐसा है जो दखलंदाजी करने का आदी है। 

ताई के सक्रिय होने की वजह ? 

इंदौर में मेट्रो को लेकर ताई ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी। ताई मेट्रो के रुट में परिवर्तन किए जाने की मांग करने वालों के साथ हैं। सवाल है अब मेट्रो पर इंदौर की राजनीति में इतनी खींचतान क्यों ? जब प्रस्ताव तैयार हो रहा था तब क्या शहर के जनप्रतिनिधि सो रहे थे? सूत्रों के अनुसार ताई के पुत्र के एक इंजीनियर दोस्त बदलाव की मशाल जलाए हुए हैं और ताई अपने पुत्र की इच्छा को कैसे नकार सकती हैं। 

मंत्री की आड़ और ओ एस डी की अपनी टीम

 

 पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ व अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग राम खेलावन पटेल यूं तो ज्यादा उछलकूद नहीं करते हैं पर उनके ओ एस डी अपने सारे अरमान पूरे कर लेते हैं। यूं तो ओ एस डी का मूल विभाग पशुपालन है लेकिन पशुपालन के कुछ अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर अपने मंत्री के विभाग में लाते जा रहे हैं। पशुपालन विभाग का काम तो बिगड़ ही रहा है पर अपनी टीम बनाकर ओ एस डी पता नहीं कौन सा दांव खेल रहे ? आने वाले दिनों में इनके बड़े खुलासे सरकार की नजर में आने वाले हैं।

गलती प्रबंध संचालक की नाराज़गी पी आर ओ पर

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम में एक महिला कर्मचारी ने दो अधिकारियों के खिलाफ दैहिक शोषण की शिकायत ऊपर कर दी। दोषी अधिकारियों को पदोन्नति देकर दूसरे शहर में पदस्थ कर दिया। अब सवाल पत्रकार वार्ता में उछल गया। एम डी साहब ने नाराज़ होते हुए पी आर ओ की लू उतार दी कि ऐसे पत्रकार को बुलाया क्यों ?

वोटर को नहीं पहचानते

मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक बड़े नेता अपनी ही पार्टी के वोटरों को नहीं पहचानते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में एक पत्रकार को उन्होंने कह दिया कि जाओ पहले वोट डालकर आओ। पत्रकार ने कहा कि वह पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है तो नेता जी बात संभालने के लिहाज से कह दिया कि अपने परिचितों को बोलिए की वोट डालकर आएं।

भाजपा कार्यालय के अपने कक्ष में  ताला लगाकर जाते हैं पदाधिकारी

 

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक पदाधिकारी अपने कक्ष में ताला लगाकर जाने लगे हैं। हांलांकि उनके कक्ष में ना कोई दस्तावेज रहते हैं और ना ही माल मत्ता। फिर ताला लगाने की वजह क्या हो सकती है यह चर्चा का विषय बन गई है। पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अत्यंत निकटस्थों में गिने जाते हैं। वैसे आज तक कार्यालय में इस प्रकार कभी ताला नहीं लगाया गया है।

लिखें और कमाएं 
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999 

Share:


Related Articles


Leave a Comment