मामा ब्रदर्स V/S मामी एण्ड संस में व्यावसायिक जंग तेज

खबर नेशन / Khabar Nation
मध्यप्रदेश के स्वयंभू मामा और जगत मामी के परिवार में इन दिनों व्यावसायिक जंग तेज चल रही है। दिलचस्प पहलू यह है कि परिवार के सदस्य आपस में व्यवसाय को लेकर हस्तक्षेप नहीं करते हैं । अपितु नये-नये व्यवसाय क्या किए जा सकते हैं को लेकर है। मामा ब्रदर्स रेत, ट्रांसपोर्ट, ट्रेवल्स, कालोनाइजिंग, प्रचार -प्रसार के कामकाज में हाथ आजमा रहे हैं। वहीं मामी एण्ड संस पोलिटिकल-सोश्यल इवेंट , दूध, फल -फूल , आइसक्रीम, फार्मिंग, के कामकाज को बढ़ा रहे हैं। हाल ही में मामी एण्ड संस ने सुधामृत के नाम से पेयजल लांच किया है। इन धंधों की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की के लिए सरकारी अमला दिल खोलकर मदद करने पर उतारुं हैं। पहले दुग्ध संघ खत्म करने सुधामृत को पार्लर खोलने की अनुमति दी। अब पेयजल बिक्री के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन के संचालित रेस्टोरेंट पर काउंटर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
कमलनाथ टीम में सलूजा की जगह नई नियुक्ति जल्द
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में कमलनाथ की टीम में जल्द ही एक प्रभावशाली नियुक्ति होने जा रही है। नियुक्ति पाने वाले की महत्वकांक्षा ऐसे पद पर आने की है जिसमें संगठन पर कब्जा बना रहे। जबकि कमलनाथ दावेदार को नरेंद्र सलूजा की जगह देना चाह रहे हैं। मीडिया टीम हालात का जायजा ले रहा है।
मंत्री जी का ख्याल या दूरियों का संकेत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल में बसने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अफसर अपने विभागीय मंत्री का जबरदस्त ख्याल रखते हैं। पॉवरफुल मंत्री की शिवराज से तनातनी बनी रहती है। सो मंत्री जी की की सिफारिशों को उक्त विभागीय अफसर अक्सर रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं। अफसर से संपर्क रखने वाले जब अपने काम के लिए आते हैं तो अफसर बड़े भोलेपन से कह देते हैं कि मंत्री जी इस काम के पांच लाख लेते हैं, पहले वहां टोकन जमा कर आइए। वैसे बता दें वरिष्ठ आईएएस अफसर पर हनीट्रैप के छींटें भी पड़ चुके हैं।
सिंधिया के मंत्री से काम करा दो कहा दूसरे मंत्री ने
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में दो फाड़ तीन गुट का कंसेप्ट लंबे समय से चल रहा है। अब अपनी ताकत का लोहा कई बार मनवा चुके मंत्री जी का ही लें। महत्वाकांक्षा के चलते मुख्यमंत्री शिवराज से दूरी नजदीकी बनती बिगड़ती रहती है। अब सिंधिया टीम के एक मंत्री से अपना महत्वपूर्ण काम करवाने के लिए परेशान हैं। अपने एक मित्र का किसी काम करने के एवज में सिंधिया टीम के मंत्री का काम टिका बैठे। वैसे बता दें ताकतवर मंत्री और सिंधिया टीम के मंत्री पड़ोसी हैं।
बामन,कुत्ता, नाऊ जात देख गुर्राऊं
प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी कर कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटैरिया हिरासत में चले गए। पूरे मामले पर उनके एक समर्थक की टिप्पणी बड़े मजेदार किस्म की आई। राजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने में बड़ी भूमिका बामन मंत्री की रही। मामले में कोई आगे ना निकल जाए सो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बयान जारी करने में देर नहीं लगाई। संयोग से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी अध्यक्ष भी बामन। हद हो गई कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने भी राजा पटैरिया को आड़े हाथ लेने में देरी नहीं लगाई। मामला एक ही जिले की राजनीति का है सो उन्होंने भी देरी नहीं की। संयोग से यह कांग्रेसी पूर्व मंत्री भी बामन। सो समर्थक कह बैठा बामन, कुत्ता, नाऊ जात देख गुर्राए।
इंदौर का मोह आसानी से ना जाए
अपने काम और दम की बदौलत नाम कमाने वाले इंदौर के पूर्व कलेक्टर प्रिय शहर का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। शासकीय सेवा का लंबा समय गुजरा है सो भोपाल तबादला होने के बाद इंदौर में एक अदद सरकारी बंगला फिर से तलाश लिया। सरकार मेहरबान है सो ऐसे विभाग का काम दिया है कि इंदौर आना जाना लगा ही रहना है। भोपाल में रहने की दिक्कत नहीं है दो पारिवारिक निजी बंगले हैं। हांलांकि अभी भी जनवरी में होने वाले दो महत्वपूर्ण इवेंट के चलते स्थायी ठिकाना ही बना हुआ है।
मकर संक्रांति का असर
संभावना की राजनीति तलाशने वाले गुजरात चुनाव परिणाम के बाद मध्यप्रदेश का आकलन करने में जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश में मकरसंक्रांति को क्या राजनीतिक सूर्य उत्तरायण होंगे ? को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। कुछ लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रुखसती के तर्क दे रहे हैं तो कुछ मंत्रिमंडल में फेरबदल, पुनर्गठन और विस्तार के तर्क दे रहे हैं। देखते हैं कुछ होता भी है या नहीं ?
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999