मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ निकाली जाएगी

प्रदेश में हर दिन आदिवासियों पर अत्याचार और उनके
अधिकारों के हनन के मामले सामने आ रहे

प्रदेश में हर दिन आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार और
शोषण के खिलाफ  19 जुलाई से  ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा

भोपाल,  जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आदिवासी अत्याचार के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ निकाली जा रही है, जिसका संयुक्त नेतृत्व मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और मप्र आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम करेंगे। प्रदेश में निरंतर हर दिन कानून व्यवस्था बदहाल हो रही है, ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन प्रदेश के किसी कोने से हिंसक खबरें ना आ रही हों।
आदिवासियों पर अत्याचार अब एक आम घटना की तरह बनकर रह गयी हैं, प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान जहां एक तरफ खुद को आदिवासी हितैषी होने का दंभ भरते हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के विधायक प्रतिनिधि एक आदिवासी के चेहरे पर मूत्रपान करने जैसे घृणित कृत्य को अंजाम देते हैं। ऐसा नहीं है कि सीधी की घटना कोई एक मात्र घटना हो, ठीक से देखें तो इसी हफ्ते में इंदौर में दो आदिवासी भाइयों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा गया, दबंगो के हौंसले प्रदेश में इतने बुलंद हो चुके हैं की एक तरफ अत्याचार कर रहे हैं तो उसका वीडियो भी खुद ही बना रहे है।
कुछ महीनों पहले ही महू में पुलिस की गोली से आदिवासी युवक ने अपनी जान गंवाई थी। प्रदेश में लगातार जंगलराज बढ़ रहा है और यह सब सरकार की निगरानी में ही हो रहा है इसलिए कांग्रेस ने तय किया है कि अब वह सड़क पर उतरकर प्रदेश भर के आदिवासी भाई-बहनों के बीच जाएंगी और उनको इस बात से पुनः अवगत कराएंगे कि यह वही सरकार है जो आपको आदिवासी मानने से भी इनकार करती है और आपको वनवासी होने का तमगा देना चाहती है। यह वही सरकार है जो लागातर आदिवासी हितों के लिए बनाए गए ‘‘पैसा’’ कानून को कमज़ोर करने का प्रयत्न कर रही है।
हमने तय किया है कि 19 जुलाई से हम सीधी से ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ को प्रारंभ कर 17 जिलों से होते हुए प्रदेश के सभी वर्गों पर बढ़ रहे अत्याचारों को उजागर करते हुए प्रत्येक आदिवासी जन की आवाज़ बनेंगे और जनजागृति की इस यात्रा में एक बार फिर आदिवासी हितों को मजबूती देने का काम करेंगे।
यात्रा कुल 20 दिन की होगी जिसमें एक दिवस का हॉल्ट 30 जुलाई को होगा, 17 जिले और 36 विधानसभा से हम ‘आदिवासी स्वाभिमान’ पर जनचर्चा करते हुए आगे बढ़ेंगे और इस यात्रा का समापन हम 7 अगस्त 2023 को झाबुआ में करेंगे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment