13 दिन , 300 किमी की परिवर्तन विश्वास यात्रा का कांग्रेस कार्यालय में हुआ समापन

गोटेगांव से भोपाल पैदल पदयात्रा परिवर्तन विश्वास यात्रा पहुंची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

कांग्रेस नेता इंजीनियर साहिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में गोटेगांव से भोपाल पहुंची परिवर्तन विश्वास यात्रा

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल - कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा सरकार को चौतरफा घेरा रहीं हैं इसी को लेकर कांग्रेस नेता साहिल सिंह राजपूत ने कांग्रेस के नेतृत्व में भाजपा सरकार के घोटाले और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ परिवर्तन विश्वास यात्रा निकाली जो गोटेगांव से 16 अगस्त को प्रारंभ हुई थी परिवर्तन विश्वास यात्रा 13 दिन में 300 किलोमीटर पैदल चल कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल पहुंची ‌यात्रा के समापन में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति विधायक  तरूण भानोट विधायक पीसी शर्मा संगठन प्रभारी राजीव सिंह प्रकाश जैन गुरमीत सिंह मंगू युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एवं प्रकाश चौकसे को साहिल सिंह राजपूत एवं सभी यात्रियों ने गोटेगांव से जो माँ नर्मदा जल लेकर आए थे वो सौंपा ।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कि इस मां नर्मदा के जल से मुख्यमंत्री निवास , विधानसभा  और वल्लभ भवन का शुद्धिकरण करेंगे जिस तरह शिवराज सिंह ने पवित्र विधानसभा और वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और घोटाले से अपवित्र किया हैं कमलनाथ जी की सरकार बनते से ही विधानसभा वल्लभ भवन और मुख्यमंत्री निवास का मां नर्मदा के जल से शुद्धिकरण करेंगे ।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने कहा कि मुझे गर्व हैं कि मेरी विधानसभा के युवा साहिल सिंह राजपूत और उनके साथियों ने 6 महीने पहले इस यात्रा की रूपरेखा तैयार कर परिवर्तन विश्वास यात्रा के रूप में सफल बनाया ।

यात्रा का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों युवाओं के साथ यात्रा के साथ संगठन प्रभारी राजीव सिंह प्रकाश जैन गुरमीत सिंह मंगू  विवेक त्रिपाठी प्रकाश चौकसे रवि परमार राजवीर सिंह जितेंद्र विश्वकर्मा तनय अग्रवाल जिसान खान ने किया

परिवर्तन विश्वास यात्रा में गोटेगांव से भोपाल तक पैदल चले यात्रियों में इंजी.साहिल सिंह राजपूत यात्रा व्यवस्थापक आशीष राय, तारिक खान, प्रमोद मेहरा, देवेन्द्र प्रजापति, रोहित यादव, शिवांश जैन, धरम साहू, ऋषभ बैरागी, रजनेश चढ़ार, ललित उईके, सूरज राजपूत, भैयाजी वैष्णव, राजा दुबे, नीलेश कुमार,राहुल कुमार, राजकुमार बर्मन नरेश बिलवार, जिश्नेश राजपूत , युद्धवीर सिंह, शिवम् राय ,  मोनू राय ,राहुल राजपूत , आकाश पटैल , मयंक छिरा , कमलेश पटैल ,राजेंद्र ठाकुर ,आशीष सोनी शामिल रहें ।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment