राहुल-प्रियंका चुनावी हिंदू हैं, नर्मदा मैया के नाम पर जनता को धोखा दे रहेः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

राहुल-प्रियंका चुनावी हिंदू हैं, नर्मदा मैया के नाम पर जनता को धोखा दे रहेः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

 मंत्री श्री सिंह ने कहा जनता कांग्रेस के झांसे में दोबारा नहीं आएगी

खबर नेशन/ Khabar Nation

 सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका को चुनावी हिंदू बताते हुए कहा है कि दोनों भाई बहिन झूठे हैं जो नर्मदा मैया के पावन तट को झूठ बोलने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मंत्री श्री सिंह आज दोपहर जबलपुर में प्रियंका गांधी के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भूली नहीं है जब 5 अक्तूबर, 2018 को जबलपुर में उमाघाट पर राहुल गांधी ने नर्मदा मैया की आरती करने के बाद प्रदेश के किसानों और युवाओं से झूठा वायदा करके उनके साथ चुनावी छल किया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एक, दो, तीन की गिनती दस तक गिन कर कहा था कि यदि 10 दिन के भीतर सभी किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ नहीं हुए तो दस दिन बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री को पद से हटा दूंगा। किसानों ने 15 महीने इंतजार किया, उनसे रंग बिरंगे फार्म भरवाए गए लेकिन किसी एक का भी कर्जा माफ नहीं हुआ। राहुल गांधी के किसान कर्ज माफी के इस झूठे वायदे के चलते प्रदेश के 11 लाख से अधिक किसान बैंकों में ओवरड्यू होने से डिफाल्टर हो गये और उन्हें राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया। राहुल गांधी ने दस दिन क्या 15 महीने बाद भी कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया था।

      मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस के झूठे वायदे के कारण डिफाल्टर हुए प्रदेश के 11 लाख किसानों के बैंक खातों में दो हजार करोड़ रुपए से अधिक की ब्याज राशि जमा करके मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 13 जून को ऐसे सभी किसानों को डिफाल्टर की श्रेणी से मुक्त कराएंगे। ये सभी किसान फिर से खाद, बीज, लोन आदि सभी सरकारी सुविधाएं ले सकेंगे।

      मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि झूठ बोलने वाले राहुल की बहिन प्रियंका वाड्रा ने संस्कार धानी पहुंच कर नर्मदा मैया के सामने बहुत से झूठे वायदे करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रियंका ने कर्नाटक, हिमाचल में चुनावी वायदे निभाने का झूठा दावा किया है। जबकि कर्नाटक की सच्चाई यह है कि वहां बिजली बिल कम करने के पहले ही एकमुश्त 2.89 रुपए प्रति यूनिट बिजली के रेट बढ़ा दिए। जिस तरह मध्यप्रदेश के बेरोजगारों युवाओं को 4 हजार रुपए देने का झूठा सपना कांग्रेस ने दिखा कर सरकार बनाई थी यही कहानी कर्नाटक में दोहराई जा रही है। बेरोजगारी भत्ते के लिए इतनी शर्तें लागू कर दी गईं हैं कि युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 

       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विपरीत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की भाजपा की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। लाड़ली बहिना योजना में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 10 जून को बहनों के खातों में हर महीने एक हजार रुपए डालने का वचन दिया तो 15 सौ करोड़ रुपए डाल कर अपना वचन पूरा किया।

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राहुल और प्रियंका को झूठ बोलने के लिए मां नर्मदा मैया के पावन तट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा  कि ये दोनों भाई बहिन को चुनाव के समय अपने चुनावी ढोंग के लिए नर्मदा मैया के पूजन का ध्यान आता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा मैया असंख्य हिंदुओं की श्रद्धा का केंद्र हैं उनके नाम की कसम लेकर झूठी घोषणाएं नहीं करना चाहिए। मध्यप्रदेश की जनता पिछले चुनाव में कांग्रेस से धोखा खा कर सतर्क हो चुकी है वह फिर से कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment