सरकारी जमीन से दबंगों का कब्जा हटाने चार बार हुए आदेश, अमल एक पर भी नहीं

खबर नेशन / Khabar Nation
मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं मान. सदस्य राजीव कुमार टंडन ने ’तीन मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है
भोपाल जिले के हुजुर अनुविभाग क्षेत्रांर्तगत नांदिनी गांव में एक किसान दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लेने के कारण उसकी पहुंच रोड़ बंद हो जाने के वजह से अपनी जमीन पर नहीं जा पा रहा है। उसने राजस्व प्रशासन में शिकायत की, तो सरकारी जमीन पर से दबंगों का कब्जा हटाने के लिये चार साल बाद आदेश तो हुये, लेकिन एक भी आदेश पर अमल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार नांदिनी निवासी अचल सिंह नागर और उसके पिता रामनारायण नागर ने बताया कि गांव के दबंग हुकम सिंह, दिनेश और सुरेश ने किसान के खेत से लगी सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। वह इस जमीन से किसान को निकलने नहीं दे रहे हैं। चार बार बेदखली के आदेश हुये। बावजूद इसके कि अमल एक भी आदेश पर नहीं किया गया और न हीं दबंगों ने सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।
जूनियर कराटे एथलीट पर सीनियर प्लेयर ने किया जानलेवा हमला
जबलपुर शहर में स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में रहकर अपने खेल की तैयारी कर रहे जूनियर कराटे एथलीट पर उसी के सीनियर कराटे प्लेयर द्वारा जानलेवा हमला किया गया। सीनियर प्लेयर ने ऐसा इसलिये किया, क्योंकि वह अपने जूनियर कराटे एथलीट के उत्कृष्ट कला-कौशल से भारी ईर्ष्या रखता था। पीड़ित एथलीट के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे के ब्रिलियंट परफाॅर्मेंस से द्वेषवश सीनियर प्लेयर ने बेटे की पिटाई कर दी। उसे गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है।
सूदखोरों से परेशान युवक ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की
गुना जिले के आरोन थानाक्षेत्र के साईं नगर निवासी एक युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर पहले पत्नी की हत्या कर दी, फिर स्वयं भी खुदकुशी कर ली। घटना के मुताबिक आरोन के साईंनगर निवासी मोहित सोनी ने पहले अपनी पत्नी सीमा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद भी फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। मृतक सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना से बेहद परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूदखोरों के फैलते अवैध कारोबार से जुड़ी घटना पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना से एक माह में जवाब मांगा है।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999