कांग्रेस ने नहीं किया गरीब, वंचित और जनजातीय समाज के लिए कामः फग्गनसिंह कुलस्ते

परसवाड़ा के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा- सुशासन और विकास भाजपा का लक्ष्य

खबर नेशन/ Khabar Nation

बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारें हर वर्ग के लिए काम कर रही हैं और हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं। कांग्रेस पार्टी ने कई दशकों तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबों, वंचितों और आदिवासी भाईयों के लिए कोई काम नहीं किया। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने गुरुवार को बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे,  सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान परसवाड़ा एवं लामता क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन भ्रष्टाचार के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया। गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के लिए घोषणाएं और नारेबाजी तो होती रही, लेकिन इन वर्गों का भला करने के लिए कोई कदम कांग्रेस की सरकारों ने नहीं उठाया। इन वर्गों के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं बनाई। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकारें सुशासन और विकास का लक्ष्य लेकर काम कर रही हैं। पार्टी की केंद्र व राज्य सरकारों ने गरीबों, वंचितों, आदिवासियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिनसे इन वर्गों के जीवन में बदलाव आ रहा है। श्री कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में उसके प्रधानमंत्री स्वयं कहते थे कि हम यहां से 1 रुपया भेजते हैं, तो गरीब तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं। भाजपा की सरकार ने देश से भ्रष्टाचार का सफाया किया है और आतंकवाद अब दम तोड़ने लगा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर वर्ग के कल्याण के लिए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने का संकल्प लें तथा पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएं।
सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण भूरु अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रमेश भटेरे, विधानसभा विस्तारक श्री कृष्णकांत झरिया, भाजयुमो अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सोहागपुरे सहित पार्टी के सभी पद अधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment