सरकार के नाक नीचें हो रही मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं: शिवराज

राजनीति Jun 21, 2019

शिवम के माता-पिता को न्याय दिलवाने के लिए धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की

खबर नेशन/Khabar Nation  
 
भोपाल। राजधानी भोपाल में जहां मुख्यमंत्री और मंत्री बैठते हैं। डीजीपी और पूरा प्रशासन यहां है। लेकिन इन सबके नाक नीचे पुलिस हिरासत में जिस बर्बरता से नरपिशाचों ने एक नौजवान बेटे को मार डाला, यह कोई साधारण घटना नही बल्कि हत्या है। ऐसे हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शिवम मिश्रा की हत्या के विरोध एवं उसके वृद्व माता-पिता को न्याय दिलाने के लिए आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कही। धरने में मृतक शिवम मिश्रा के माता-पिता, बहन और परिजन भी शामिल हुए।

पुलिस हिरासत में हुई शिवम मिश्रा की मौत के विरोध में शुक्रवार को भारत माता चौराहा पर श्री शिवराज सिंह चौहान मृतक के परिजनों के साथ धरने बैठे। धरने में घटना के समय शिवम के साथ मौजूद उसके मित्र गोविन्द ने आपबीती सुनाते हुए पुलिस द्वारा उनके साथ की गई बर्बरता को भी बताया। शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री कमलनाथ से घटना की जांच सीबीआई से करवाये जाने की मांग की।

पुलिस ने जुल्म की पराकाष्ठा की

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस का कई मामलों में पहले रिकार्ड बेहतर रहा है, लेकिन लगातार निर्दोष नागरिकों के साथ पुलिस की बर्बरता की घटनाओं ने वर्दी के सम्मान को तार-तार कर दिया है। उन्होंने कहा कि खाकी इतनी भयावह हो गयी है कि निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रही है। क्या लोकतंत्र में पुलिस को निर्दोष नागरिकों को पीटने का अधिकार मिला है ? पुलिस की इस कार्रवाही पर कई सवाल उठ रहे है। क्या सभ्य समाज में ऐसी मानवीयता और क्रूरता भला कोई करता है ? उन्होंने कहा कि पुलिस ने जुल्म की पराकाष्ठा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। इस मामले में अभी तक हत्यारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। शिवम के पिता साइबर शाखा में काम करते थे। जब पुलिस परिवार का ही यह हाल है तो बाकी जनता का क्या होगा ?

मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं आए ?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। मृतक शिवम की माताजी सुन और बोल नहीं सकती। पिताजी को पैरालाइसिस अटैक हुआ है। बहन अभी भी सदमे में है। इस परिवार का एकलौता बेटा नरपिशाचों ने छीन लिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां आये देखे कि इस परिवार पर दुःख का पहाड़ टूटा है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुख्यमंत्री इस परिवार से मिलने क्यों नही आये? चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग करते हुए कहा कि जिन्होंने बेरहमी से शिवम की पिटाई की उन पर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इस घटना की सीबीआई जांच हो। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने सरकार से शिवम की बहन को नौकरी देने और  परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।

राज्यपाल ने पीड़ित परिवार को दिया न्याय दिलाने का भरोसा

धरने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार के साथ राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले। महामहिम राज्यपाल ने शिवम के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। परिवारजनों ने घटना से जुड़े फोटो और वीडियो राज्यपाल को दिखाए। मृतक शिवम के मित्र गोविन्द ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पूरा घटनाक्रम बताया। शिवम के पिता ने राज्यपाल को सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर राज्यपाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधी पुलिस अधिकारियों को शनिवार को राजभवन बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे, जिलाध्यक्ष विकास विरानी, सुरेन्द्रनाथ सिंह, अनिल अग्रवाल, सुधीर जाचक, रामदयाल प्रजापति, राकेश जोशी सहित बडी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकजन उपस्थित थे।

               

Share:


Related Articles


Leave a Comment