कमलनाथ सरकार में रक्षक ही भक्षक बन गए: गोपाल भार्गव

राजनीति Jun 21, 2019

नेता प्रतिपक्ष ने कहा-विधानसभा में उठाएंगे पुलिस की बर्बरता का मामला

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में कानून के रक्षक ही अब भक्षक बन गए हैं। पुलिस द्वारा की जा रही बर्बरता की घटनायें लगातार सामने आना चिंताजनक बात है। प्रशासनिक बर्बरता की ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। जनता अन्याय सहने पर मजबूर है। उन्होंने पुलिस हिरासत में हुई शिवम मिश्रा की हत्या को पुलिस की बर्बरता का सबूत बताया। नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस बर्बरता की प्रदेश में लगातार हो रही घटनाओं को विधानसभा सत्र में उठाने की बात कही है।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने तबादला उद्योग में पैसे लेकर ट्रांसफर किये। पैसे लेकर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है।  जिसके कारण पुलिस अब वसूली अभियान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर वर्दी में पुलिस इस तरह से बर्ताव करेगी तो इससे समाज के अंदर अशांति का ही माहौल बनेगा।

राजधानी भोपाल में 12 दिन में पुलिस बर्बरता की छठी घटना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बीते 6 माह में ऐसे अनेक मामले संज्ञान में आये हैं,  जिनमे झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं तो कही फरियादी को ही आरोपी बना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अकेले राजधानी में ही बीते 12 दिनों में यह छठवीं घटना है, जिसमें खाकी पर ही दाग लगा है। 6 जून को कोलार पुलिस ने मामूली एक्सीडेंट को लेकर व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की थी। पुलिस पर ही चोरी का आरोप भी लगा। 6 जून को ही ईंटखेड़ी पुलिस ने युवक से मारपीट और जबरन वसूली को अंजाम दिया। 9 जून को माण्डवा बस्ती में नाबालिग के साथ हुई दुष्कृत्य की घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई। 16 जून को कोतवाली पुलिस द्वारा एक युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपये मांगने की घटना भी सबके सामने आई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में शिवम मिश्रा की मौत यह सोचने पर मजबूर करने वाली घटना है कि जहाँ मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार बैठी है,  वहीं अगर ये हाल हैं तो प्रदेश में कितनी भयावह स्थिति होगी।

 सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में पुलिस की तानाशाही और बर्बरता देखने को मिल रही है। जहां पुलिस ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए मारपीट के आरोप में न केवल एक पक्षीय कार्रवाई की,  बल्कि बेकसूर व्यक्ति को बंधक बनाकर बेरहमी से पीट-पीटकर मरणासन्न हालात में पहुँचा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं के बाद कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ निलंबन कर लीपापोती करती है। जबकि ऐसी घटनाओं से जनता के मन में ख़ाकी वर्दी के प्रति भय पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए सरकार जिम्मेदार है। विधानसभा सत्र में हम इसे लेकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment