किसानों के पेट पर लात मार रही प्रदेश सरकार: कमल पटेल

राजनीति Mar 21, 2019

किसानों को दिए ऋण माफी के प्रमाण पत्रों की जलेगी होली

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कही थी। तीन महीने बीत गए हैं, लेकिन ऐसा कोई किसान ढूंढने से भी नहीं मिलता, जिसका पूरा दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो। दिखावे के तौर पर सरकार ने किसी किसान के खाते में 10 तो किसी के खाते में 20 हजार रुपए डाले हैं। प्रदेश सरकार के अमानत पर खयानत के रवैये को लेकर कमल पटेल ने कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में हरदा में एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया है। मध्यप्रदेश के किसान प्रदेश सरकार द्वारा दिए ऋण माफी के प्रमाण पत्रों की होली जलाकर विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान समृद्धि योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत 5 एकड़ तक के प्रत्येक किसान को 6 हजार रुपए की राशि दी जाना है। देश के अन्य राज्यों में इस योजना की पहली किश्त के दो हजार रुपए किसानों के खातों में पहुंच भी गए हैं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अब तक पात्र किसानों की सूची भी केंद्र को नहीं भेजी है। पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार को डर है कि कहीं ऐसा न हो कि खाते में राशि पहुंचने पर प्रदेश के किसान मोदी सरकार और भाजपा की तरफ आकर्षित हो जाएं। कांग्रेस और उसके नेताओं को अगर राजनीति करनी है, तो हमारे साथ करें, भाजपा के साथ करें, किसानों के साथ राजनीति क्यों कर रहे हैं।

कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार स्वाभिमान योजना के नाम पर बैंड बजाना, पशु चराना जैसी योजनाएं लाकर युवाओं का मजाक उड़ा रही है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है और उसके साथ धोखाधड़ी है। सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने इस वादे से भी मुकरती नजर आ रही है। दो महीनों से प्रदेश के बेरोजगार युवा भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। पहले सरकार ने हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की बात कही थी, अब 100 दिन के लिए भत्ता दिए जाने की बात कह रही है। यह भत्ता भी प्रदेश के युवाओं को तब मिलेगा, जब सरकार उनसे हांक-हांककर काम कराएगी। कांग्रेस ने वादा किया था कि महिला समूह का कर्ज माफ होगा, बुजुर्गो का 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन दिया जायेगा। कांग्रेस ने सभी वर्गो के साथ धोखा किया है। कांग्रेस को प्रदेश के युवा एवं महिला लोकसभा चुनाव में सबक सिखायेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment