सपा-बसपा के गठबंधन से महागठबंधन का सपना तार-तार : चिंतामणि मालवीय

राजनीति Jan 14, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

 

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश में परंपरागत प्रतिद्वंदियों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सांसद चिंतामणि मालवीय ने अवसरवादी गठबंधन बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के साथ ही भाजपा विरोधी महागठबंधन बनाने का सपना बिखरने लगा है।

चिंतामणि मालवीय ने कहा कि उत्तरप्रदेश की राजनीति में सपा और बसपा एक दूसरे का विरोध करके ही लोगों से वोट मांगते रहे हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर दोनों दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन कोई सैद्धांतिक गठबंधन नहीं है, बल्कि इन दोनों दलों ने अपना अस्तित्व बचाने की चिंता में यह समझौता किया है। मालवीय ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए सपा और बसपा पहले भी उत्तरप्रदेश में गठबंधन कर चुके हैं, लेकिन वह गठबंधन कुछ ही दिन चल सका था। उन्होंने कहा कि हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के अखिलेश यादव के बीच जो गठबंधन हुआ है, वह भी कब तक चलेगा, कु नहीं छकहा जा सकता।

Share:


Related Articles


Leave a Comment