बड़े दिल के साथ गरीबों की मदद करें

 

खबर नेशन / Khabar Nation

इंदौर। खजराना के जामिया गौसिया गरीब नवाज तशरीफ़ ले गए।जैसे ही मदरसे में दाखिल हुए तो शांतिदूत की तरह सफेद लिबास में कतार में खड़े होकर मदरसे के बच्चों ने मौलाना अमीन मियां का अरबी तराने के साथ ख़ैरमकदम किया। जहां मदरसे का मुआयना करने के साथ बच्चों को नसीहत भी की और दुआओं से भी नवाज़ा। मौलाना ने बच्चों को बताया  इल्मे दीन सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत की भलाई चाहता है। उन्होंने बच्चों से कहा आप कौम का और मुल्क का मुस्तक़बिल हैं। तुम्हारे हवाले दीन भी है और दुनिया भी। लिहाज़ा बड़ी सोच और बड़े दिल के साथ समाज व देश का नाम रोशन करने का काम करें,ख़िदमत के जज़्बे से गरीबों की मदद करें। अपने किरदार को उजला करें और  मेहनत,ईमानदारी से अपना व्यवसाय और नौकरी करें। आप मदरसे की तालीम हासिल कर मस्जिद के इमाम, आलिम हाफ़िज़ बनने के साथ साथ इंजीनियर, डॉक्टर, कलेक्टर भी बनिये। इस मौके पर जामिया गौसिया गरीब नवाज के नाज़िम (संचालक) मौलाना अनवार अहमद क़ादरी, सुन्नी अइम्मा कौंसिल के मौलाना आरिफ बरकाती, खजराना की मस्जिदों के ज़्यादातर इमाम, बरकाती फाउंडेशन के नदीम जागीरदार, साजिद बरकाती, क़ासिम बरकाती ,सईद बरकाती भी मौजूद थे। मौलाना अमीन मियां ने मदरसे का मुआयना भी किया और जाना कि कैसी तालीम दी जा रही है, उनके कोर्स की किताबों के बारे में पूछताछ की।  बच्चों के खाने और रिहाईश के इन्तेज़ामात भी देखे। यहां से तैबा स्कूल भी तशरीफ़ ले गए। गौरतलब रहे मुल्क के तकरीबन 350 से ज़्यादा मदरसे आप ही की सरपरस्ती में चल रहे हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment