मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेलपत्र, कदम्ब और जामुन के पौधे रोपे
भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बेलपत्र, कदंब और जामुन के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जनप्रतिनिधि श्री जितेंद्र चौरसिया और श्री विवेक भास्कर ने अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाए। कुमारी अमायरा चौहान ने अपने जन्म दिवस पर पिता श्री अल्पेश चौहान के साथ तथा कुमारी देशना जैन ने अपने परिजनों सर्व श्री संदीप जैन, संतोष जैन, श्रीमती सोनल जैन, इंदिरा जैन, ऋषिका जैन आदि के साथ पौधरोपण किया।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999