माय लाइफ स्टाइल का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल सयाजी में सम्पन्न।

 

 

 

खबर नेशन / Khabar Nation

 

हरदा जिले की टीम फ़ोर्स नामक युवाओ की एक 70 युवाओ की टीम जिनमे युवाओ के साथ युवतियां भी शामिल है, को अवसर मिला है इंदौर की 5 स्टार रेटिंग सयाजी होटल में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्रम में शामिल होने का , ट्रेनिंग देने मुम्बई से श्री मनीष सिंह राजन सिंह और राजेश सिंह आये थे। जिन्होंने अपने कार्यानुभवो के बारे में बताया और कहा की माय लाइफ स्टाइल अब भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के साथ साथ कौशल विकास के साथ भी जुड़ कर कार्य कर रही है लोगो को उनकी कौशल को निखार कर पैसा कमाने का गुण सीखा रही और रोजगार भी दे रही है। युवाओ को इस ट्रेनिंग प्रोग्रम में बहुत सारी गतिविधियों के साथ बिजनेश के गुण सिखाये गए, जिसमे एन्जॉयमेंट के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला।
टीम फोर्स के संदीप पटवारे ने बताया की यह युवा भारत सरकार के विभाग आयुष मंत्रालय के द्वारा प्रमाणित आयुर्वेदिक दवाओं के प्रचार प्रसार करने के माय लाइफ स्टाइल कपनी के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है, जिसमे होम केयर पर्सनल केयर और जैविक कृषि के उत्पाद की जानकारी के साथ पैसा कमाने के अवसर मिलते है। हरदा शहर के साथ आस पास के गांव में कार्य कर यह टीम गांव में लोगो को आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग और आयुर्वेदिक के गुण लाभो के बारे में जागरूक कर जानकारी देने का भी  कार्य करती है लोगो के स्वास्थ और वेलनेश  के प्रति आयुर्वेदिक उपचार का कार्य कर रही है,
इसी प्रोजेक्ट के तहत इन्हें दो दिवसीय ट्रेनिंग इंदौर की सयाजी होटल में आयोजित की गयी थी। जिसमे इंदौर के साथ हरदा, खिरकिया, हंडिया, और छत्तीसगढ़ से भी युवा ट्रेनिंग में भाग लेने आये थे। जिसमे खाने पिने के साथ 5 स्टार होटल में रहने का अवसर मिला, इनमें बहुत से युवा ऐसे थे जो किसी 5 स्टार होटल में पहली बार गए थे। वही मज़ा और लग्जरी लाइफ बिताने का अवसर इन्हें मिला। इंदौर की होटल सयाजी में डिन्नर करने का और इंदौर दर्शन करने का अवसर मिला।  इंदौर से आने के बाद बहुत खुसी इन लोगो के चेहरों  में झलक रही थी। इनकी इस उपलब्धि पर शहर के और भी युवाओ को प्रेरणा मिलेगी। इस  पर राम पाटिल, गौरव चोलकर,शुभम जाधम, सौरभ राजपूत, संदीप पटवारे, अन्य ने आयोजन को सफल बनाया 

 

 

 

 

Attachments area

Share:


Related Articles


Leave a Comment