मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का Blue eyed Boys ?

        शिवराज सिंह चौहान की तरह अपने गुरुओं को दे रहा है पटकनी
खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश की राजनैतिक, प्रशासनिक हलकों में दखल रखने वाली शख्सियत के तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का Blue eyed Boys तेजी के साथ स्थापित होता जा रहा है । अपने बॉस के प्रति समर्पित इस व्यक्ति की खासियत काबिले तारीफ है । अपने गुरुओं से विपरीत आचरण प्रर्दशित करने वाला यह शख्स अपनी इसी अदा से अपने गुरुओं को मात दे रहा है । इस मामले में कह सकते हैं कि यह शख्स अपने वर्तमान बॉस शिवराज सिंह चौहान के पूरे नक्शे कदम पर चलने में माहिर होता जा रहा है ।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ समय बाद ही सीहोर कलेक्टर रहे एस के मिश्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे विश्वसनीय अफसरों में शुमार हो गए । पूरे तेरह साल तक एस के मिश्रा की तूती बोलती रही। इसकी वजह भी थी मिश्रा शिवराज के की महत्त्वपूर्ण अवसरों पर संकट मोचक की भूमिका निभाते नजर आए । इसकी वजह मिश्रा का बेहतर व्यवहार और लोगों से जीवंत संपर्क एवं राजनेताओं को साधने  का हुनर   रहा । मिश्रा संभवतः ब्यूरोक्रेसी के एकमात्र ऐसे अफसर में शुमार है जो भारी व्यस्तता के बावजूद हर फोन उठाते थे और ना उठा पाने वाले फोन को कॉल बैक भी किया करते थे । आज इन्हीं के फोन को इनके चेले के तौर पर शुमार रहे नीरज वशिष्ठ इग्नोर कर रहे हैं । वजह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में वशिष्ठ एक विशेष मुकाम को पा गए हैं और जिसके चलते शिवराज की निजी पसंद में वशिष्ठ शामिल होकर Blue eyed Boys बन गये है । वशिष्ठ इसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अफसरों से मनचाहा काम निकलवाने नीरज वशिष्ठ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना उर्फ़ कोकिला  सिंह की निजी इच्छा बताते हुए उनके नाम का उपयोग ठप्पे के साथ  करते हैं । इनके चरचराटे के चलते पडोसी भी अच्छे खासे  परेशान  है I इनसे घर मिलने वाले आगंतुकों का आगमन देर रात तक होता रहता है। इनके घर आने वाले आगंतुक कही भी गाड़ी पार्क कर देते है। प्रेशर हॉर्न की आवाजो से पार्किंग और ध्वनि प्रदुषण कि समस्या से वशिष्ठ के पडोसी जूझ रहें है और उनकी नींद हराम हो गयी है  I                                                                                                                                                        इनको आइ ए एस बनाये जाने कि चर्चा भी सत्ता की वीथिकाओं  में हो रही है I जिस कारण से वशिष्ठ फूले नहीं समा रहें और उनका   का कार्य व्यवहार भी  टिपिकल बुरोक्रेटिक होता जा रहा है I उल्लेखनीय है कि भाजपा के मालवा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता के विरुद्ध राजधानी  से प्रकाशित समाचार पत्र में समाचारों को प्रकाशन करवा कर उनकी छवि को धूमिल करने में असफल होने का  तमगा भी इनको मिला हुआ है  I मुख्य मंत्री को सुबह उठा कर गुड मोर्निंग एवं पेस्ट कराने से लेकर रात में गुड नाईट कर सुलाने का काम वशिष्ठ कर रहे है I  शिवराज से लम्बे समय  से जुड़े  एक निज सहायक भी अपने आप को यह सब देखकर उपेक्षित महसूस कर रहे है लेकिन मौन दर्शक होकर तमाशा देख रहें है Iसत्ता के गलियारों में हो रही चर्चाओं के अनुसार प्रदेश में एक नहीं तीन सीएम पेपर सीएम , रियल  सीएम  एवं सुपर  सीएम हैं इन तीनो ही के  तीनों के खासम खास वशिष्ठ बने हुए हैं I

Share:


Related Articles


Leave a Comment