सोनकच्छ मे जाम से नहीं मिल रही मुक्ति

एक जगह Dec 04, 2020

 

प्रतिदिन जाम की समस्या से होते हैं लोग हलकान
जाम से निजात पाने की दिशा में नहीं उठाये गये हैं सकारात्मक कदम
कल्किराज डाबी / खबर नेशन /Khabar Nation 

सोनकच्छ प्रतिनिधि:- नगर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग हलकान होते हैं. सबसे ताज्जूब की बात यह है कि प्रतिदिन लोग जाम की समस्या से जूझते हैं लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
नगर के प्रमुख मार्गों पर सबसे अधिक लगता है जाम : सबसे अधिक परेशानी लोगों को बजरंग चौराहे, बस स्टैंड, ग्रामीण बैंक,  अस्पताल गेट , तहसील कार्यालय के सामने  होती है. जहां लोगों को पैदल चलने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है. इन दिनों नगर के बस स्टैंड से लेकर प्रगति नगर तक महाजाम देखने को मिलता है.
जाम से लोगों को नहीं मिल रहा छुटकारा : सोनकच्छ प्रशासन या नगर परिषद अतिक्रमण मुक्त सोनकच्छ का भले ही लाख दावा कर ले लेकिन आज तक इस समस्या के निदान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है. अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. सोनकच्छ नगर आम दिनों में अतिक्रमण का शिकार होता रहा है. यहां की हर सड़कें साइकिल, बाइक,ठेला, एवं अन्य आवागमन से पूर्णत: अतिक्रमित रहती है. जिसके चलते प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
महाजाम के चलते पैदल चलने को विवश होते हैं लोग : शहर में विकराल होती जा रही महाजाम की स्थिति से नगर वासी और दूर-दराज से आने वाले जरूरतमंदों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. कई बार महाजाम मे एंबुलेंस भी फस जाती है। जिसके कारण मरीज की जान भी जा सकती है।
बस स्टैण्ड से प्रगति नगर तक सड़क के दोनों तरफ अनधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग से जाम लगा रहता है. सड़क के दोनों तरफ के दुकानदारों के कारण तो और जाम लग जाता है. दरअसल सड़क के दोनों तरफ  कई तरह के दुकानें, मॉल, बैंक संचालित किये जा रहे हैं. लेकिन इन प्रतिष्ठानों के द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां तक कि खुद प्रतिष्ठान के संचालकों की भी गाड़ी सड़क पर ही पार्क की जाती है. बाजार पहुंचने वाले ग्राहक भी सड़क पर ही अपनी गाड़ी पार्क कर समान की खरीदारी में लग जाते हैं.  जिससे यहां प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग  जूझते हैं.

जाम लगने के प्रमुख कारण
 नगर निगम की मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया जाना।
गाड़ियों की लगातार बढ़ रही संख्या।
खुदरा विक्रेताओं, ठेला दुकानदारों द्वारा सड़कों को अतिक्रमित किया जाना।
सड़क पर डिवाइडर की व्यवस्था नहीं होना।
पार्किंग की ठोस व्यवस्था का नहीं होना।
शहर के अंदर भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों के प्रवेश के कारण।
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का नहीं होना।

Share:


Related Articles


Leave a Comment