वो 17 दिन..... एक सच का आईना


मध्यप्रदेश के सत्ता षड़यंत्र के मतलब अपने अपने 
खबर नेशन / Khabar Nation
देश की उस सहनशील जनता को जो तमाम विद्रूपताओं के बाद भी लोकतंत्र में अटूट भरोसा रखती है......ये शुरुआती चंद पंक्तियां ही मध्यप्रदेश के सत्ता षड़यंत्र की कलई खोल देती है । बस अब आपको उस घटनाक्रम को इत्मिनान के साथ जानना है जो आप पहले से जानते हैं और उसी इत्मिनान के साथ विश्र्लेषण करने पर मजबूर होना है । टेलीविजन जगत के मध्यप्रदेश की पत्रकारिता से वास्ता रखने वाले ब्रजेश राजपूत की ताजातरीन पुस्तक वो 17 दिन आपको ऐसे घटनाक्रम से अंत तक बांधे रखेगी। लेखक ने साफगोई से सबकुछ कह दिया है पर फैसला अब आपको करना है । हर घटनाक्रम की हर पंक्ति में एक मतलब ( जिसे यथार्थ कहना उचित होगा ) छुपा हुआ है जिसके मायने अपने अपने निकाले जा सकते हैं ।
इसे कहानी की बजाय जीवंत दस्तावेज कहना ज्यादा उचित होगा । घटनाक्रम मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने और शिवराज सरकार बनने का है । लड़ाई राजनीति के धर्म और अधर्म की है जिसमें नैतिक और अनैतिक तरकीबों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है । सिलसिलेवार तरीके से किए गए इस चित्रण में ब्रजेश राजपूत की उस सफलता और सहनशीलता का जिक्र जरूर करना चाहूंगा जो उन्होंने अपनी पुस्तक की प्रस्तावना में ही लिख दिया है । वे तमाम विद्रूपताओं भरे सच को जानते हुए महाभारत के संजय की तरह चित्रण करते रहे लेकिन उन्होंने अपनी मनोभावनाओं को लेखन पर हावी नहीं होने दिया । यहीं लेखन की सबसे बड़ी सफलता है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment