200 तीर्थ यात्रियों का भिण्ड रेलवे स्टेशन पर स्वागत कर रवाना किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा की स्पेशल ट्रेन डॉ अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए भिण्ड से हुई रवाना
भिण्ड : शुक्रवार, सितम्बर 1, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ कराने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत् आज 1 सितंबर को एक विशेष ट्रेन जिले के बुजुर्गों को डॉ अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर तीर्थ कराने के लिए भिण्ड रेलवे स्टेशन से 2 बजे रवाना हुई। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने फीता काटकर तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ कर तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम अटेर श्री पराग जैन, एसडीएम भिण्ड श्री रवि मालवीय सहित तीर्थ यात्री एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई तीर्थ दर्शन योजना के तहत् जिले के 200 यात्रियों को डॉ अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर तीर्थ दर्शन का मौका मिला। तीर्थ यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर ट्रैकिंग की जा रही है एवं निरंतर समन्वय रखा जा रहा है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम शीघ्र ही सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है। आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999