उर्दू अकादमी से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चित्र हटाना निदंनीय-सुरेन्द्रनाथ सिंह

 

 खबर नेशन / Khabar Nation

                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में उर्दू अकादमी भवन से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चित्र हटाने के विरोध में उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अजीज कुरैशी के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने अकादमी में पुनः महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चित्र सीओ को भेंट किया।

                श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अजीज कुरैशी पूर्व राज्यपाल होने के बाद भी उन्होंने संविधान और संवैधानिक पद पर बैठने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो को हटवा दिया था। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

                इस अवसर पर श्री सुरेंद्र नाथ सिंह, श्री चेतन सिंह, डॉ गोरेलाल बडगैया, श्री अनिल अग्रवाल, श्री राम बंसल, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री दिनेश पांडे, श्री नितिन दुबे, श्री पप्पू परवे, श्री राकेश गुप्ता, श्री रामकुमार खिलवानी, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री गोपाल तोमर, श्री आनंद पराशर, श्री देवेंद्र योगी, श्री सुमित रघुवंशी, श्री संजय यादव, श्री राजीव श्रीवास्तव, श्री शरण खटीक, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री राहुल पचौरी, श्री संतोष सिमरोदिया, श्री बल्लू वर्मा, श्री राजेश मिश्रा, श्री भीकम सिंह, श्री राज कश्यप श्री कमलेश सोनी, श्री टिल्लू मम्मा, श्री तिलक जोगी, श्री किशोर सेन, श्री अमित राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment