दलित के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट
भाजपा बताये कि सरकारी जमीन पर फेंसिंग कर कब्जा करने
वाला दबंग यदि भाजपा विधायक का समर्थक है तो क्या
जमीन पर कब्जा भी विधायक ही करवा रहे थे ?: कांग्रेस
भोपाल, सितम्बर 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने सीधी में एक आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने की घटना के बाद राजधानी भोपाल के ग्राम चौपड़ाकला में दलित कोटवार के साथ की गई बर्बरतापूर्वक पिटाई और दबंगों द्वारा उसके मुंह पर पेशाब किये जाने की घटना को एक प्रायोजित और भाजपा का गुप्त राजनैतिक एजेंड़ा बताते हुए प्रदेश सरकार से जानना चाहा है कि दलितों पर हो रहे अत्याचार और उनके मुंह पर की जा रही पेशाब की घटनाओं के अधिकतर आरोपी भाजपा नेताओं के करीबी ही क्यों पाये जा रहे हैं?
श्री मिश्रा ने कहा कि भोपाल की घटना का संबंध सरकारी जमीन पर की जा रही अवैध तार फेंसिंग और कब्जे से जुड़ा हुआ है और इस विवाद में जिन दबंगों के चेहरे सामने आये हैं, वे हुजूर क्षेत्र के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा से जुड़े हुये हैं, इसे विधायक ने स्वयं ही स्वीकार किया है! लिहाजा, यह जानना भी लाजमी होगा कि क्या विधायक के संरक्षण में ही आरोपित दबंग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे?
श्री मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस पर इस बर्बर घटना की एफआईआर नहीं लिखने और दलित कोटवार के मुंह पर पेशाब करने का पक्ष भी एफआईआर में शामिल नहीं करने का दबाव बनाने वाले चेहरे कौन-कौन है, उन्हें भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए? उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर इस घटना की चुप्पी और एक प्रमुख आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर भी आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि इसके पीछे राज क्या है?
श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहा है कि वे क्या पिछली घटना के ही प्रायश्चित स्वरूप इस घटना पर भी पीड़ित दलित को अपने सरकारी निवास पर बुलाकर उसे गंगाजल से स्नान कराने का स्वांग करेंगे?
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999