बहुत हुआ महंगाई का वार, बदल डालो भ्रष्ट भाजपा सरकार, भाजपा को महंगाई डार्लिंग भाए जात है: कांग्रेस

मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा और महिला कांग्रेस
की अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल की संयुक्त पत्रकार वार्ता

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल,  प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री के.के. मिश्रा एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उद्योगपतियों की गोद में बैठी भाजपा सरकार यह सुनिश्चित कर रही है की वह मध्यम वर्ग के लोगों की और गरीबों की महंगाई से कमर तोड़ दे।
चाहे फल सब्जियों के दाम हों, चाहे दूध के दाम हों, चाहे आटा हो या अन्य कोई रोजमर्रा के उपयोग होने वाली सामग्री, भाजपा सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीणों के किचन में आग लग जाए। जहां एक सिलेंडर खरीदने के लिए लगभग 1150 रुपए देने होते हैं, खाने का मीठा (सोयावीन) तेल 160 रू. लीटर, तुअरदाल 175 और शक्कर 42 रू. किलो मिल रही है, तो वहीं सब्जियां, जिसमें टमाटर 120, अदरक 240, लहसुन 240, धनिया 70, गोभी 120, पलक 60, मिर्च 60, पत्ता गोभी 80, गिलकी 80, लौकी 60, बीन्स 100, भिंडी 80, टिंडे 80, भिंडी 80, ब्रोकली 320, ककड़ी 60 रू. प्रतिकिलो की दर से बाजार में बिक रही हैं, इससे गरीब और मध्यम वर्ग तो महगांई की मार से कराह ही रहा है, वहीं ग्रामीण जनता पर महंगाई की दोगुनी मार पड़ रही है।
यही नहीं कल मोदीजी ने यह जुमला भी दे दिया कि भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से कम में मिल रहा है, भाजपा की प्रदेश सरकार की बेशर्मी देखिए कि मध्य प्रदेश में 108 रुपए प्रति लीटर के दाम होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री से झूठ बुलवाया गया।
यह वही भाजपा है जो महंगाई को कल तक डायन बताती थी आज वह भाजपा को डार्लिंग क्यों लगने लगी है। इस बात का जवाब भाजपा की सरकार को देना चाहिए? एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ महंगाई, लोगों के लिए आज अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, लोग गरीबी, बेरोजगारी एवं महंगाई से तंग आकर आत्महत्या के लिए विवश हो रहे हैं।
भाजपा जल्द से जल्द सब्जियों के दाम कम करे, एक हाथ से दे और एक हजार दूसरे हाथ से ले ले यह कलाकारी की राजनीति नही चलेगी। जल्द से जल्द सब्जियों एवं अन्य वस्तुओं के दाम कम करें अन्यथा जनता के कोप एवं बाबा महाकाल के प्रकोप को सहने के लिए आने वाले चुनाव में तैयार रहे। इस चुनाव में भाजपा द्वारा फैलाई महंगाई के खिलाफ जनता वोट करेगी।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment