विकास रथ गाँव- गाँव पहुँचकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी

कटनी : मंगलवार, सितम्बर 19, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
कटनी(18 सितंबर)- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने और इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करने के उद्देश्य से 2 रथ जिले में भेजे गये हैं। ये प्रचार रथ जिले की विधानसभा क्षेत्रों के गांव- गांव और नगरीय निकायों में पहुंचकर लोगों को शासन की योजनाओं को अवगत करा रहे हैं। इसके लिये रथों में एलईडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की विकास कार्य की लघु फिल्म भी दिखाई जा रही है। इन प्रचार रथों के माध्यम से सोमवार को विधानसभा बहोरीबंद में मसंधा, पटीराजा, छुरिया, बासंन, चनपुरा, बाकल, मझगवा, खुसरी, खम्हरिया, मरदानगढ तथा विधानसभा विजयराघवगढ़ ग्राम बरहटा, गोइंद्रा, बरहटी, रोहनिया, बरूआ, बंजारी रमना, मझगवां आदि ग्रामों का भ्रमण करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को प्रदान की गई । प्रचार रथ के भ्रमण के दौरान लोगों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की महत्वकांछी योजनाओं से संबंधित विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये गये। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई गई। इसके साथ ही रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो- कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई गई। जिले में लगने वाले हाट-बाजार, विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन कर प्रचार- प्रसार किया गया। इस दौरान श्री धीरेन्द्र सिंह बागरी, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, आनंद उसरेठे उपयंत्री जनपद पंचायत बहोरीबंद एवं सेक्टर पी.सी.ओ, नीरज तंतुवाय उपयंत्री, ए.के.बानकर एडीईओ सहित ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999