आप सब कांग्रेस को जड़ से उखाड़कर खत्म करने का संकल्प लेंः शिवराजसिंह चौहान

जब से भाजपा सरकार आई, मध्यप्रदेश की सूरत ही बदल गई हैः मनोहरलाल खट्टर
खबर नेशन/ Khabar Nation
सागर। विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को आईएनडीआईए तो रख लिया, लेकिन ऐसा नाम रखने से कोई इंडिया नहीं बन जाता। कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं। उसे बदनाम कर रहे हैं। कोई सनातन धर्म को बदनाम करे, तो इसे हम बर्दाश्त नहीं करेगें। आप सब मेरे साथ कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर खत्म करने का संकल्प लें। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले के सुरखी में महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने भी संबोधित किया।
मध्यप्रदेश में मेरा परिवार साढ़े 9 करोड़ लोगों का
सभा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि आप दिल पर हाथ रखकर बताएं, भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में काम हुए हैं या नहीं? क्या कांग्रेस की सरकार ने ऐसी कोई योजना बनाई थी, जिससे आपको सीधा फायदा हो? श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। मध्यप्रदेश में मेरा साढ़े 9 करोड़ लोगों का परिवार है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के सम्मान में उनके खाते में 6 हजार रुपए डालते हैं, हम भी 4 हज़ार रुपए उनके खाते में डालते थे जिसे बढ़ा कर अब 6 हज़ार कर दिया है। अब भाजपा की सरकार में राज्य और केन्द्र के द्वारा कुल मिला कर 12 हज़ार रुपए किसानों के खाते में आ रहे हैं।
बहनों का हाथ फैलाना देखा नहीं गया
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी लाड़ली बहनों को नमन करता हू जो आज तीज के त्यौहार के बावजूद इस सभा में अपने शिवराज भैया से मिलने आई हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बहनें अपने छोटे-छोटे खर्च के लिए, हजार-पांच सौ रुपये के लिए भी किसी के सामने हाथ फैलाती थी। मैं उनका भाई हूं और मुझसे यह देखा नहीं जाता था। इसलिए हमने लाडली बहना योजना शुरू की है। हम हर महीने बहनों के खातों में राशि डालेंगे। जिन बहनों का किसी कारण से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम नहीं आया है, वो मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकती हैं। श्री चौहान ने कहा कि स्कूल की जो बच्चियां टॉप करेंगी उन्हें स्कूटी देंगे। मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जायेगी।
भाजपा की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदलकर रख दीः मनोहरलाल खट्टर
आम सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे याद है कि पहले मैं मध्यप्रदेश आया करता था, तब प्रदेश की सड़कों पर गड्ढे हैं, या गड्ढों में सड़क है यह पता ही नहीं चलता था। जब से यहां भाजपा की सरकार आई है, तब से मध्यप्रदेश कि सूरत ही बदल गई है। हर जगह सीमेंट की सड़कें दिखाई देती हैं, घरों में नल से पानी आ रहा है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। श्री खट्टर ने कहा कि लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी अनेकों योजनाओं ने मध्यप्रदेश की तस्वीर ही बदलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग बिजली के लिए तरसते थे, घरों में बिजली आने जाने के समय का टाइम टेबल लगाना पड़ता था। लेकिन आपने आशीर्वाद दिया और भाजपा की सरकार बन गई। उस सरकार ने सैकड़ों योजनाएं बना कर गरीबों के लिए काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 15 महीनों की कमलनाथ की सरकार ने इनमें से कई योजनाएं बंद कर दी थी। लेकिन दोबारा भाजपा की सरकार बनने पर उन कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा की सरकार आने के बाद पुनः चालू कर दिया गया है।
रोड शो में मांगा जनता से आशीर्वाद
जनसभा के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सुर्खी से ले कर बिलहरा राजा तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान श्री खट्टर ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा के लिए आशीर्वाद मांगा।
सुरखी की जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा, संसदीय बोर्ड की सदस्या श्रीमती सुधा यादव, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डेय एवं स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित रहे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999