महेश्वर में आयुष स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगी मंत्री डॉ. साधौ

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ रविवार 14 जुलाई को महेश्चर में लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ नि:शुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर तथा आयुष स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगी। मेले में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी होंगे।

शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ और एम.डी.चिकित्सक नये और जीर्ण रोग से ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। पंचकर्म एवं शिरोधारा सुविधा भी रहेगी। दवाईयों का नि:शुल्क वितरण होगा। मुख्य रूप से दमा, एलर्जी, मधुमेह, कब्ज़, गैस, एसिडिटि, जोड़ो का दर्द, गठिया, एग्जिमा, बाल-रोग, स्त्री-रोग, कुपोषण आदि का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा।

जन-सामान्य से रू-ब-रू होंगी डॉ. साधौ

मंत्री डॉ साधौ 13 जुलाई को खरगोन जिले के महेश्वर, ग्राम काकड़दा, और धामनोद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ जन-सामान्य से रू-ब-रू होंगी। आयुष मंत्री 14 जुलाई को कृषि उपज मंड़ी महेश्वर में '' स्कूल चलें हम'' और नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके बाद इशकपुरा पहाड़ी लाड़वी पर वृहद पौधा-रोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment