दस्तक अभियान ... आकाश हुआ अति-कुपोषण से मुक्त

खबर नेशन/Khabar Nation 

भोपाल: दस्तक अभियान पन्ना जिले के प्रकाश और माया रानी के जीवन में दो बार खुशियाँ लेकर आया। पहली बार जब पुत्र आकाश का जन्म हुआ। दूसरी बार जब दस्तक दल ने अचानक उनके घर पहुँचकर अति-कुपोषित मासूम आकाश के जीवन में जिन्दगी की नई आस जगाई।

दस्तक टीम 26 जून को जब पन्ना जिले के कटहरी बिलहटा गाँव पहुँची, तो वहाँ माया रानी की गोद में 18 माह का अति-कुपोषित आकाश गंभीर हालत में मिला। दल ने उसे एनआरसी केन्द्र, पन्ना में भर्ती कराया। आकाश इस केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों में सर्वाधिक कुपोषित था।

कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा एनआरसी निरीक्षण के लिये पहुँचे, तो उन्होंने भी आकाश की हालत देखी। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चे को स्वस्थ करवाने की जिम्मेदारी ली। आकाश को केन्द्र में नियमित रूप से 8 जुलाई तक पोषण-आहार और उपचार दिया गया। कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आकाश के स्वास्थ्य की रोज समीक्षा की।

 निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पोषण-आहार, उपचार और बेहतर देखभाल के कारण 10 दिन में ही आकाश के स्वास्थ्य में सुखद बदलाव नजर आने लगा। अब आकाश कुपोषण से मुक्त हो गया है।

पहले आकाश का वजन करीब 10 किलो था, जो 10 दिन में बढ़कर 11 किलो हो गया। उसकी भुजा की गोलाई भी 7 सेन्टीमीटर थी, जो अब बढ़कर 8.50 सेन्टीमीटर हो गई है। आकाश के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment