ये भारत के मान-सम्मान का चुनाव है

भोपाल, सागर, भिंड लोकसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली, रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सभाओं को किया संबोधित, खजुराहो लोकसभा के पवई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के साथ रोड शो में शामिल हुए
- कांग्रेस तो पहले ही मैदान छोड़कर बाहर हो गई, अब सपने भी आ रहे हैं
- हम तो श्रीराम-श्रीकृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं
- बुंदेलखंड की धरती तो वीर, महावीर और स्वाभिमानी लोगों की धरती है
- बिगुल बज चुका है, भाजपा की सेना युद्ध के लिए तैयार है
- चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदी...
- भाजपा का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है, भाजपा में आने वाले लोग दूध में शक्कर जैसे मिलते जा रहे हैं- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- कांग्रेस भाग गई, साइकिल पंचर हो गई- श्री विष्णुदत्त शर्मा

 KHABAR NATION
भोपाल, सागर, भिंड, खजुराहो

कांग्रेस तो पहले ही मैदान छोड़कर चुनाव से बाहर हो गई है। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं तक ने अपनी पारंपरिक सीटें बदल ली हैं। अब कांग्रेसियों को सपने भी आ रहे हैं। इस समय पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदी का। हर तरफ भारतीय जनता पार्टी का माहौल है। भाजपा का परिवार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा में आने वाले लोग दूध में शक्कर की तरह मिलते जा रहे हैं। हम तो श्रीराम और श्रीकृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं। इस बार सभी को मिलकर एक ही संकल्प लेना है कि जिस तरह से वर्ष 2014 में 27 सीटें, वर्ष 2019 में 28 सीटें जीती थीं, इस बार सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करना है। इस बार छिंदवाड़ा भी भाजपा की झोली में आएगी। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। मुख्यमंत्री ने भोपाल लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा, सागर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े, भिंड लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय एवं खजुराहो लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री विष्णुदत्त शर्मा की नामांकन रैली के बाद जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सागर, भिंड और पन्ना जिले के पवई में आयोजित रोड शो में भी सहभागिता की। पवई में आयोजित रोड शो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। गरीबों के कल्याण के लिए, दुनिया में भारत के मान-सम्मान के लिए हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
बुंदेलखंड की धरती तो वीर-महावीरों की धरती है-डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती तो वीर-महावीर और स्वाभिमानी लोगों की धरती है। ऐसे बहादुर जवानों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। यहां पर महाराज छत्रसाल जैसे योद्धाओं ने जन्म लिया, जिनका पराक्रम अपार था। वे मुगलों से भी नहीं डरे और उनका डटकर मुकाबला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, भाजपा की सेना तैयार है, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस मैदान छोड़कर हट चुकी है। इस समय चारों तरफ देश में एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदी। हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि देश के 100 करोड़ मतदाताओं का अपार स्नेह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को मिल रहा है। हम सबके रोम-रोम में भारत माता का नारा गूंज रहा है।
नहीं आएगी विकास की कोई भी कमी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड, खजुराहो सहित प्रदेश भर में विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं आएगी। खजुराहो में रेल लाइन भी लेकर आएंगे। अब प्रदेश के लिए रेलवे का बजट भी 15 हजार करोड़ रूपए कर दिया गया है। बंदेलखंड के किसानों और यहां पर पानी की समस्या को खत्म करने के लिए 45 हजार करोड़ से केन-बेतवा प्रोजेक्ट चल रहा है। इसका बहुत बड़ा लाभ बुंदेलखंड की धरती को मिला है। यहां के एक-एक घर को पीने का पानी, किसानों को सिंचाई के लिए पानी सहित बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जाएगा। पन्ना के अंदर मेडिकल कॉलेज बनेगा। जरूरत पड़ने पर सरकार मरीजों को एयर एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश-प्रदेश की सरकार ने विकास के कार्यों का इतिहास बनाया है। गरीबों को पक्के आवास दिए हैं, माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर दिए हैं, बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है। भाजपा अपने हर संकल्प को पूरा करेगी।  
भाजपा तो कार्यकर्ताओं के लिए जानी जाती है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा तो कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए ही विश्व में जानी जाती है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए अहम है, वह पार्टी की रीढ़ है। भाजपा की रीति-नीति ही ऐसी है कि लगातार हमारा परिवार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के हमारे साथी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ता को कहां से कहां पहुंचा देती है इसके कई उदाहरण हैं। चाहे देश के प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या अन्य कोई पार्टी पदाधिकारी, सभी एक छोटे से कार्यकर्ता के बाद यहां तक पहुंचे हैं। हम सब सौभाग्यशाली हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और देश में इतिहास बनता देख रहे हैं। 2014 के बाद से देश-प्रदेश का परिदृश्य बदल गया है। 2014 में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और फिर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर जीत हासिल की। इस बार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट भी भाजपा जीत रही है।
हम तो राम-कृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम तो श्रीराम और श्रीकृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं। कांग्रेस हमेशा से इस संस्कृति की विरोधी रही है, इसलिए कभी भी श्रीराम के मंदिर को बनने में साथ नहीं दिया। हमेशा से विरोध जताया। कांग्रेस की संस्कृति तो विरोध करने वाली संस्कृति ही है। अयोध्या के श्री राम मंदिर में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से अड़ंगे लगाए। उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत ठहराया, लेकिन देश के हिन्दु-मुसलमान भाइयों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारे आराध्य भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं।
ये भारत के मान-सम्मान का चुनाव है- श्री विष्णुदत्त शर्मा
रोड शो के दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। श्री शर्मा ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए, दुनिया में भारत के मान-सम्मान के लिए, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
कांग्रेस भाग गई, साइकिल पंचर हो गई
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई। सपा की साइकिल भी पंचर हो गई। इस लोकसभा क्षेत्र की जनता भाजपा को जिताने के लिए आतुर है। श्री शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए हमें भारतीय जनता पार्टी को जिताना है, इस लोकसभा क्षेत्र में जीत का इतिहास बनाना है, हर बूथ पर कमल खिलाना है। आप सब इसके लिए तैयार हैं, तो दोनों हाथ उठाकर संकल्प लें।
रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह, हुई फूलों की बारिश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर, भिंड और पन्ना जिले के पवई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के साथ आयोजित रोड शो में भी सहभागिता की। इस दौरान यहां पर अपार जनसमूह उमड़ा और हर तरह से फूलों की बारिश होती रही। सागर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में नामांकन से पहले भाजपा द्वारा रोड-शो आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े, प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री सागर संभाग क्लस्टर प्रभारी डॉ नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री हरिसिंह सप्रे, श्री उमाकांत शर्मा, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्री प्रभुदयाल पटेल, श्री श्याम तिवारी शामिल रहे।  
रोड शो मोतीनगर चौराहा स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन से प्रारंभ हुआ जो चमेली चौक, बड़ा बाजार, कोतवाली होते हुए तीन बत्ती पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों ने सागर के सपूत डॉ. हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। लगभग 1.50 किमी के रोड शो का 100 से अधिक जगहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार व स्वागत मंच लगाकर भव्य स्वागत किया। रोड शो मार्ग पर निवासरत परिवारों के सदस्यों ने घरों की बालकनी, छतों से मुख्यमंत्री सहित रथ पर सवार अतिथियों पर जमकर पुष्प वर्षा की। रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार उनका अभिवादन कर रहे थे। रोड के दौरान पूरा मार्ग अबकी बार 400 पार के नारों से गुंजायमान होता रहा। रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में मेहंदी से कमल का फूल बनवाकर शामिल हुईं। रोड शो के दौरान भाजपा नेता गोल्डी केशरवानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को गदा भेंट किया, जिसे घुमाते हुए मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन किया। गौर प्रतिमा से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े सहित मंत्री एवं विधायक गणों ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया।
खजुराहो लोकसभा के पवई में आयोजित रोड शो में प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार व पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment