गोविंदपुरा आई.टी.आई. में कौशल एवं रोजगार मेला 31 मई को

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा मॉडल कॅरियर सेन्टर भोपाल द्वारा गोविंदपुरा आई.टी.आई. परिसर में 31 मई को 10.30 बजे से कौशल एवं रोजगार मेला लगाया जायेगा। मेले में 8वीं,10वीं,12वीं उत्तीर्ण, डिप्लोमा आई.टी.आई., स्नातक, बी.ई और एमबीए डिग्रीधारी युवक/युवती शामिल हो सकते हैं। सुजुकी मोटर्स के लिए आयु 18 से 23 वर्ष तथा 10वीं में 50 प्रतिशत और आई.टी.आई. में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी हैं। डोमिनोज एवं फ्लिपकार्ड के लिए ड्रायविंग लाइसेंस जरूरी हैं।

मेले में सुजुकी मोटर्स, सेंसिस टेक्नोलॉजी, कॉरल फ्यूचर्स डोमिनोज रिलायवल फर्स्ट, बजाज केपिटल, नाहर स्पिनिंग मिल्स, यूरेका फोर्ब्स, मैग्नम ग्रुप, कासमास मेनपावर, डायनमिक सिस्टम एण्ड इक्यूपमेंट, पोर्टिया मेडिकल, एन.एम.एस. इंटरप्रायजेज जैसी विभिन्न कंपनी शामिल होंगी। इनके द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।

आवेदक पंजीयन के लिये वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर जाकर 'रोजगार मेला-भोपाल' में क्लिक कर आवेदन करें। कॅरियर एवं रोजगार से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस www.ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment