विद्युत उप केन्द्र चालू होते ही खुशी से झूम उठे ग्रामीण

भोपाल। ग्वालियर जिले के भयपुरा, सिगौरा, खेरियाकुलैथ, पंजाबीपुरा और ओड़पुरा आदि गाँव के निवासियों को अब 24 घंटे बिजली मिल रही हैं। 

इन गाँवों के लिये प्रदेश सरकार ने 5 एमबीए 33/11 केव्ही के दो नए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करवाया हैं। जिले के प्रभारी एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन और विधायक भारत सिंह कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम भयपुरा में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने विद्युत उपकेन्द्र का बटन दबाकर बिजली सप्लाई शुरू की तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। तिघरा उच्चदाब सब स्टेशन से जुड़े 33 केव्ही द्वारिकापुरी लाईन से लगभग 1.2 कि.मी. लम्बी नई लाईन डालकर भयपुरा के समीप विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण करवाया गया हैं।

 ग्राम भयपुरा विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े गाँवों से विकास यात्रा में शामिल होने आए सर्वमहाराज सिंह, सुरेश, लक्ष्मण, नरेश, रमेश और रामसिंह के गाँव सहित अब आसपास के गाँवों को घरेलू उपयोग के लिये 24 घंटे और सिंचाई के लिये 10 से 12 घंटे बिजली मिलने लगी हैं। ग्रामीण बच्चे खुश हैं कि टी.व्ही. देखने के साथ-साथ रात में पढ़ाई भी कर लेते हैं।

गाँवों के निवासी पहले जब इन रौशनी से जगमग शहर से गाँव लौटते समय सोचा करते थे कि काश हमारे गाँव भी इसी तरह बिजली से रौशन हो जाएँ। इनके गाँवों में विद्युत सब स्टेशन से क्षमता से ज्यादा गाँव जुड़े होने की वजह से लाईट टिमटिमाती नजर आती थी। सब स्टेशन की दूरी भी ज्यादा थी। इसलिए कभी-भी लाईन ट्रिप हो जाने से बिजली चली जाती थी। ये भरोसा भी नहीं था कि बिजली फिर कब आयेगी। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment