कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा-श्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना जिले के कल्दा में जनसभा को किया सम्बोधित। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय ने बहोरीबंद में भी ली जनसभा।
कांग्रेस अपना घर ही नहीं संभाल पा रही

देश और प्रदेश की जनता से तय कर लिया मोदी जी को ही बनाएंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री- विष्णुदत्त शर्मा

KHABAR NATION

पन्ना/कटनी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी भारत को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष आज जनता का विश्वास खो चुका है। कांग्रेस के घर में भगदड़ मची है, उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पांच साल मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता की भाभी ने ही भाजपा ज्वाइन कर ली। कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है। कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों के हितों और कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया, उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को पन्ना जिले के पवई विधानसभा के कल्दा एवं कटनी के बहोरीबंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कल्दा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बीते 10 सालों में जिस तरह से गरीब कल्याण के काम किए हैं, उससे गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। इसीलिए देश और प्रदेश की जनता ने यह तय कर लिया है कि श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

कांग्रेस ने देश को लूटा, भाजपा सरकार ने किया चहुंमुखी विकास

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बहोरीबंद में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खजुराहो में कांग्रेस, सपा मैदान छोड़ चुकी हैं। एक तरह से निर्विरोध निर्वाचन हो रहा है। आज इस सभा में लोगों की भीड़ देखकर यह विश्वास हो गया है कि खजुराहो में भाजपा जीत का इतिहास बनाएगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस के राज में गरीब बढ़ते गए। कांग्रेस 60 सालों के शासनकाल में जो कार्य आदिवासी समाज के लिए नहीं कर सकी, उससे अधिक कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दस वर्ष के कार्यकाल में किए गए हैं। कांग्रेस ने आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा, लेकिन भाजपा ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाकर पूरे बैगा समाज को सम्मान देने का कार्य किया है। भाजपा ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाकर देशभर के आदिवासी समाज को सम्मान दिया है। कांग्रेस पार्टी सहित पूरा विपक्ष देश की जनता का विश्वास खो चुका है। विपक्ष लगातार टूट रहा है, वहीं कांग्रेस को छोड़-छोड़कर बड़ी संख्या में बड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। देश की आजादी के बाद कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को सिर्फ भ्रष्टाचार दिया और जनता से धोखा किया। लेकिन अब कांग्रेस का असली चेहरा देश की जनता ने पहचान लिया है।

मोदी जी ने ही जनजातीय गौरव दिवस की सौगात दी

पवई विधानसभा के कल्दा में सभा को संबोधित करते हुए श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हर गांव सड़कों से जोड़ा गया है। गरीबों का जनधन खाता, पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना और शौचालयों का निर्माण का किया गया है। देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था और विश्वगुरू बनाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। श्री साय ने कहा कि मोदी जी ने आदिवासी समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान दिया है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। छत्तीसगढ़ में माता शबरी की जन्मभूमि शिवरीनारायण को नया रूप दिया है। अयोध्या में भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर बनाने और आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है। इसलिए इस चुनाव में कांग्रेस को खाता भी खोलने नहीं देना है। इसके लिए आगामी 26 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं। श्री साय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास तथा राष्ट्र की समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री विष्णुदत्त शर्मा को जिताएं।

मोदी जी लाए गरीबों के जीवन में खुशियां: विष्णुदत्त शर्मा

पवई विधानसभा के कल्दा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में देश में गरीब कल्याण के काम हुए हैं। गरीबों का जीवन बदलने का अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री बनते ही श्री मोदी जी ने कहा कि देश में कोई गरीब, आदिवासी भाई झोपड़ी में नहीं रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्के घर दिए। प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि कोई गरीब पैसों के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की। जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी ने गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया था, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार हर गांव के हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में जिस तरह से गरीबों के जीवन में बदलाव आया है, उसे देखते हुए देश-प्रदेश की जनता ने यह तय कर लिया है कि मोदी जी को तीसरी बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है।

भाजपा की सरकार ने किया विकास, आगे भी कमी नहीं रहेगी

भाजपा प्रदेश अध्यएक्ष व सांसद श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो लोकसभा का यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ था। यहां पर आना-जाना भी मुश्किल था। न सड़क थी और न बिजली-पानी जैसी सुविधाएं थीं। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और हमारे मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के प्रयासों से इस क्षेत्र का विकास शुरू हुआ। इसे सड़कों से जोड़ा गया। शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। श्री शर्मा ने कहा कि अभी चुनाव की आचार संहिता चल रही है, इसके हटने के बाद हम जो भी बचे हुए काम हैं, उनको पूरा करेंगे। आपको विश्वास दिलाता हूं, कि कल्दा के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में तीन मेडिकल कॉलेज खुले हैं, एग्रीकल्चर कॉलेज खुले हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुल रहे हैं। आगे जिस तरह के कॉलेज की जरूरत होगी, वो भी यहां पर खोले जाएंगे। पानी की समस्या को दूर करने के लिए भी काम करेंगे।

मोदी जी ने दिया आदिवासी समाज को सम्मान

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी की सरकार ने अपने कार्यकाल में अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाकर आदिवासियों के विकास का मार्ग प्रशस्त किया था। वहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो आदिवासी समाज के लिए वो ऐतिहासिक काम कर दिखाया है, जिसके बारे में कांग्रेस ने अपने 55 सालों के शासन में कभी सोचा भी नहीं था। श्री मोदी जी ने एक आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाकर समूचे आदिवासी समाज को सम्मान दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा से लेकर रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह, रघुनाथ शाह, टंट्या मामा जैसे उन जनजातीय क्रांतिवीरों को सम्मान दिया है, जिन्होंने देश और अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।

कांग्रेस कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

कटनी के बहोरीबंद में सभा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के समक्ष क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता श्री रामजी पटेल खि़रवा, श्री लक्ष्मण चक्रवर्ती, श्री दयाराम आदिवासी, श्री सुशील पटेल बरहटा, श्री रामकुमार यादव आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पन्ना जिले के पवई विधानसभा के कल्दा में आयोजित सभा के दौरान विधायक श्री प्रहलाद लोधी, जिलाध्यक्ष श्री बृजेन्द्र मिश्रा, लोकसभा संयोजक श्री सदानंद गौतम, विधानसभा संयोजक श्री सुशील त्रिपाठी, श्री दीपेंद्र सिंह परमार, श्री पुष्पेन्द्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नगर परिषद अध्यक्ष श्री बंसत दहायत, मंडल अध्यक्ष श्री अरूण चौरसिया सहित जनप्रतिनिधि मंचासीन । कटनी के बहोरीबंद में सभा को पूर्व मंत्री व विधायक श्री संजय पाठक और पन्ना जिला अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंच पर प्रदेश मंत्री व विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी, विधायक श्री प्रणय पाण्डे, लोकसभा सह संयोजक श्री पीतांबर टोपनानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment