आज देश में गाय, गंगा और गीता का मान बढ़ा है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा एवं मंदसौर में पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभाओं को संबोधित किया।
- कांग्रेस टंट्या मामा को सम्मान नहीं दे पाई, आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझते रहे
- उत्तरप्रदेश से भागकर राहुल गांधी केरल पहुंच गए, केरल में हारकर पार्टी को समुद्र में भी जगह नहीं मिलेगी
- अंग्रेज भी वह नहीं कर पाए जो कांग्रेस ने किया, देश को खंडित करने का पाप कांग्रेस के माथे पर है
- चाहे आंधी आए, तूफान आए, बारिश आए या सूर्य देवता आंख मिलाकर हमारी परीक्षा लें निश्चित रूप से कमल खिलकर रहेगा
- पहले निःशुल्क राशन, घर, गैस और अब श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया

- डॉ. मोहन यादव

KHABAR NATION

खंडवा/मंदसौर
आज देश में गाय, गंगा और गीता का मान-सम्मान बढ़ा है। इन्हीं से हमारी पहचान दुनिया में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जब हमारे देश में अमेरिका और इंग्लैंड के राष्ट्रपति आते हैं तो उन्हेंा भेंट के रूप में अपनी पवित्र गीता देते हैं। यह हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि गौ रक्षा का काम करेंगे तो सबसे पहले सरकार के माध्यम से होगा। गौशालाओं की राशि भी बढ़ाकर हमने दोगुनी कर दी। राहुल गांधी कहते हैं कि इस देश में भी कई देश हैं, जो उनकी बंटवारे की मानसिकता को दर्शाता है। इस पाप और घृणित मानसिकता के लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। पहले चरण के चुनाव ने बता दिया है कि कांग्रेस का कहीं अता-पता लगने वाला नहीं है। राहुल गांधी की मानसिकता और भाषा ऐसी है कि उत्तरप्रदेश से भागकर केरल पहुंचे हैं और अब पूरी पार्टी को समुद्र में डूबोकर ही मानेंगे, क्योंकि राहुल गांधी ने कभी भारत को समझा ही नहीं, भारत के हित की बात ही नहीं की। जिनके नाना, दादा, पिता ने दशकों तक सरकार चलाई, मम्मी ने रिमोट से सरकार चलाई, उन राहुल गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री के आदेश को सरेआम फाड़ दिया। यह बात प्रदेश के यशस्वीर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल एवं मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की नामांकन रैली के बाद जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। डॉ. यादव ने मंदसौर में रोड शो कर जनता का अभिवादन किया।
कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुनिया भर की उम्मीदें व नजरें भारत और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ओर है। यह 142 करोड़ देशवासियों का सम्मान है। जिनके नाना, दादा, पिता ने दशकों तक सरकार चलाई, मम्मी ने रिमोट से सरकार चलाई, उन राहुल गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री के आदेश को सरेआम फाड़ दिया। न जाने कैसी बुद्धि है, न जाने क्या सोच है? राहुल गांधी ने कभी गरीब की चिंता नहीं की। अब बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं कि एक बार सरकार बनवा दो, एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। पूरे खानदान ने सत्ता पर राज किया, लेकिन गरीबी दूर नहीं की, अब किस मुंह से झूठ बोल रहे हो। दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने कभी खुद को प्रधानमंत्री माना ही नहीं, बल्कि प्रधान सेवक मानकर पहले दिन संसद के आगे सिर झुकाकर प्रणाम किया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं, तब से आज तक एक दिन भी अवकाश नहीं लिया।
कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में जो अंग्रेज नहीं कर पाए, वो कांग्रेस ने किया है। आजादी के बाद देश का बंटवारा कांग्रेस के कारण हुआ। कश्मीर भारत का मुकुटमणि है, जहां धारा 370 लगाने का पाप कांग्रेस ने किया। कश्मीर में 40 हजार से ज्याभदा लोगों की हत्या का पाप कांग्रेस के सिर पर है। दूसरे कार्यकाल का अभी 5 साल पूरा नहीं हुआ, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने धारा 370 के कलंक को भी धोने का काम किया है। जब देश का बंटवारा हुआ तो इन्होंने आश्वासन दिया था आप भले ही पाकिस्तान में रह जाओ, लेकिन हिंदुस्तान में जब आप आना चाहोगे आपका स्वागत करेंगे। इन्होंने झूठ बोलकर उनको वहां मरने के लिए छोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी टंट्या मामा को सम्मान नहीं दिया। आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझते रहे। यह हमारी सरकार है हमने टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय खरगोन में खोल दिया है। कांग्रेस ने देश को हमेशा बांटा है, डराने की कोशिशें की हैं, जबकि बीते दिनों ही देखें तो देश में नवरात्रि भी धूमधाम से मनी और ईद भी मनाई गई। कांग्रेस ने हमेशा देश में हिंदू और मुसलमान को आपस में लड़ाने का काम किया है।
यह चुनाव देश के विकास के लिए है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कुछ लोकसभा ऐसी हैं, जहां नामांकन करो और फिर प्रमाणपत्र लेने आओ, हमारे लिए ऐसी ही लोकसभा सीट मंदसौर है, जिसने हमेशा से जनसंघ और भाजपा को आशीर्वाद दिया है। मंदसौर का इतिहास पुरूषार्थ का रहा है, जिसने हूणों को परास्त कर पशुपतिनाथ जी की नगरी का मान बढ़ाया। यह चुनाव हम अपने लिए नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और देश के विकास के लिए, सनातन धर्म की जय-जयकार करने के लिए लड़ रहे हैं। इस चुनाव के माध्यम से ही विश्व में सनातन धर्म की जय-जयकार का मौका मिलेगा।
भारत माता के पीछे जो शेर है वह श्री नरेंद्र मोदी है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत माता की तस्वीर में तीन तरफ से चरण पखारती समुद्र की लहरें और माथे पर कश्मीर का मुकुटमणि, लेकिन मनमोहन सरकार में इस तस्वीर का तालमेल देश से नहीं बैठता था। अब हम देखते हैं कि भारत माता के पीछे जो शेर है, वह हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जिनके नेतृत्व में देश शक्तिशाली बन रहा है। देश की रक्षा की बात हो या आतंकवाद से निपटने का मामला, मोदी जी ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रामनवमी पर रामललाजी टेंट में नहीं, बल्कि अपने भव्य मंदिर में विराजमान थे। उनका सूर्य तिलक स्वयं सूर्य देव ने अपनी किरणों से किया। ये अवसर आजादी के बाद भी आ सकता था, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा सनातन संस्कृति को अपमानित किया।
निःशुल्क राशन दिया, मकान दिया और राम मंदिर बनाया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुनिया के कई बड़े देश की आबादी मिलाकर भी 80 करोड़ नहीं होती और मोदीजी की सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। देशभर में गरीब परिवारों के मकान बन ही रहे हैं और 3 करोड़ परिवारों को आवास देने की तैयारी मोदीजी ने कर ली है। इससे बढ़कर अब तो देशवासियों को श्रीराम भी दे दिए हैं। भगवान श्री रामलला अयोध्या में अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। देश और गरीब की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को देखकर दुश्मन देश पाकिस्तान भी कह रहा है कि काश हमारे पास भी कोई मोदी जी होते, लेकिन हमारे देश में ऐसे लोग भी हैं जो मोदी जी को न जाने क्या-क्या कह रहे हैं। यह चुनाव हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं। ये हम अपने देश और प्रदेश के विकास के लिए लड़ रहे हैं और दुनिया में सनातन धर्म की जय जयकार करने का मौका किसी के हाथ में आया तो ये इस चुनाव के माध्यम से हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कराया नामांकन दाखिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और पार्टी नेताओं के साथ खण्डदवा में पार्टी प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटिल का कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल कराया। वहीं मंदसौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के साथ कलेक्टर कार्यालय में पार्टी प्रत्याशी श्री सुधीर गुप्ता का नामांकन दाखिल कराया। मंदसौर में सभा के दौरान प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वांस सारंग उपस्थित रहे।
रोड शो में उमडी जनता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर में पार्टी प्रत्याेशी श्री सुधीर गुप्ता  के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के दौरान क्षेत्रीय जनता ने जगह जगह एवं घरो से पुष्पयवर्षा कर भव्यग स्वाकगत किया। डॉ. यादव ने क्षेत्रीय जनता का अभिवादन कर पार्टी प्रत्या शी को जिताने की अपील की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment