दो मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग

 KHABAR NATION
भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’दो मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

मरीजों को रेफर करने का खेल
मंडला जिले के जिला चिकित्सालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में
 संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को उपचार नहीं मिलने का मामला सामने आया है। डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के अभाव में मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता सिर्फ अपनी औपचारिकता पूर्ण कर रहे है। जिस कारण मरीजों और लोगों को झोलाछाप डाॅक्टर और प्राईवेट डाॅक्टर से ईलाज कराने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र में लोगो का इलाज नहीं हो पा रहा है। वहीं जिला अस्पताल में डाॅक्टर द्वारा उपचार की औपचारिकता पूरी करके मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है। जबकि अस्पताल में पूर्ण रूप से सुविधा एवं मशीनरी उपलब्ध है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध मे तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

विद्यार्थियों से करा रहे टाॅयलेट साफ
मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के सिझौरा एकलव्य आवासीय बालक छात्रावास में 
प्राचार्य एवं हाॅस्टल अधीक्षक द्वारा छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों से विद्यालय के छात्रावास का टाॅयलेट साफ कराये जाने का मामला सामने आया है। छात्रावास में पहले भी बड़ी लापरवाही के मामले आ चुके है। जिसमें छात्रावास के निर्माण कार्याें को लेकर, स्कूल और छात्रावास की खरीदी और छात्रावास में अच्छी गुणवत्तां में भोजन, नाश्ता नहीं मिलने के भी मामले शामिल है। छात्रावास प्रबंधन और विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment