शत-प्रतिशत बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाएगा

20 हजार करोड़ से 68 हजार कि.मी. सड़कों का निर्माण पूर्ण 
 

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा हैं कि प्रदेश की शत-प्रतिशत बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाएगा। इसके लिये मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से 68 हजार 771 कि.मी. सड़कों का निर्माण पूरा किया जा चुका हैं। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई हैं। इसी क्रम में 5 हजार किलोमीटर सड़कों के उन्नयन का कार्य भी किया जा रहा हैं, जिस पर लगभग एक हजार 425 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
 

भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से ग्रामीण अंचल में क्रांति आई हैं। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 16 हजार 888 सड़कों का निर्माण करवाया गया, जिन पर 188 बड़े पुल भी तैयार किये गये हैं।
 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश को पाँच हजार किलोमीटर सड़कों के उन्नयन का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 172 सड़कों की 2 हजार 156 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिये एक हजार 425 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। इसमें 25 बड़े पुलों का उन्नयन भी शामिल हैं।
 

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इसी प्रोजेक्ट में 205 मार्गों के 2 हजार 859 किलोमीटर सड़कों और 121 बड़े पुलों के निर्माण के लिये एक हजार 979 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जा चुके हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment