ओरछा को बनाएंगे विकसित पर्यटन केन्द्र : मंत्री श्री राठौर

 

ओरछा में 7 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

 खबर नेशन / Khabar Nation 

भोपाल : वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल ओरछा में करीब 7 करोड़ लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ओरछा को विकसित पर्यटन केन्द्र बनाया जाएगा।

 

मंत्री श्री राठौर ने कहा कि ओरछा क्षेत्र आध्यात्मिक समृद्धि के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों का धनी है। उन्होंने बताया कि ओरछा की पहचान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिये आगामी मार्च माह में भव्य ओरछा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री राठौर ने कहा कि ओरछा नगर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ यहाँ के रहवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओरछा में शीघ्र ही सुव्यवस्थित हाट-बाजार बनाया जाएगा, जिसमें सभी तरह के छोटे-बड़े दुकानदारों के लिये स्थान सुरक्षित रहेगा।

 

कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment