3 दिसंबर 1984 को गैस त्रासदी वाले दिन 80 बच्चो की रक्षा कवज बनी दुर्गा बाई सोनी

 Khabar Nation

3 दिसंबर 1984 को भोपालमें होने वाली भयानक त्रासदी में जहां काफी लोगो ने जान गवाई। वहा पर  रोशनपुरा निवासी दुर्गा बाई सोनी ने काफी लोगो की रक्षा कवज बनी। दुर्गा बाई सोनी जवाहरचौक स्थित स्कूल में कार्य करती थी। वह सेवा बस्तियों से बच्चो को स्कूल तक ले जाने का कार्य करती थी। उस समय उनके साथ 80 से 100 बच्चे स्कूल जाया करते थे। 3 दिसंबर को सुबह गैस रिसाव की बात फैली  उस दिन सुबह  कुछ लोगो ने अपवाह माना और उस दिन भी बच्चो को स्कूल ले जाने की जिम्मेदारी दुर्गा बाई के पास ही थी। वो स्कूल तो आसानी से ले गई परंतु उसके बाद गैस रिसाव की सत्यता सामने आई तो पूरे शहर में भगदड़ मच गई।  3 दिसंबर को पूरे दिन भर और पूरी रात  सभी बच्चो की स्कूल में ही देखभाल की और स्थिति सामान्य होने पर  सभी बच्चो को उनके परिजनों को सौपा।

Share:

Next

3 दिसंबर 1984 को गैस त्रासदी वाले दिन 80 बच्चो की रक्षा कवज बनी दुर्गा बाई सोनी


Related Articles


Leave a Comment