मानव अधिकार आयोग ने मांगा दो मामलों में संज्ञान

Khabar Nation

दो मामलों में संज्ञान

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘दो मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

विधानसभा में दबंगों ने मतदाता को पीटा

शिवपुरी जिले के भटनावर गांव में दंबगों ने वोट डालने की बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने मर्जी से वोट डालने की बात कही थी। मामलंे में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 10 दिन में मांगा है।


मनचले ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला

भोपाल जिले के गोविंदपुरा में एक नाबालिग पर एक मनचले ने चाकू ने जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी करीब सात माह से उसके साथ छेड़खानी कर परेशान करता है। पीड़ित द्वारा पुलिस थाने में शिकायत कर दी थी, इसका बदला लेने उसने चाकू से नाबालिग पर हमला कर दिया। मामलंे में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर वर्तमान एवं पूर्व में की गई रिपोर्ट के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment