त्रिपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार

 

मध्यप्रदेश के कई गांवों में नहीं टीनशैड युक्त दाह संस्कार धाम
राघवेन्द्र सिंह / खबर नेशन/Khabar Nation
जैसीनगर : प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सुविधाओं के प्रति उपेक्षा हर बार मानवता को शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले के जैसीनगर में देखने को मिला है। जहां तेज बारिश के कारण परिजन और ग्रामवासी तिरपाल और छाता लगातार दाह संस्कार करने को मजबूर हुए।

दरहसल मामला जैसीनगर के भदभदा का हैं जहाँ आज सुबह 64 वर्षीय बेनिबाई पति तुलई अहिरवार का निधन हो गया लेकिन आसपास शमशान घाट में टीन शेट ना होने के कारण अंतिम संस्कार खुले में ही किया जाता हैं, 

ग्रामीणों ने बताया जब बेनिबाई के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो मुक्तिधाम पहुंचते ही तेज बारिश शुरू हो गई क्यों कि मुक्तिधाम में टीन सेट ना होने के कारण हम लोगों को त्रिरपाल( बरसाती) का सहारा लेना पड़ा एवं त्रिपाल (बरसाती) के सहारे अंतिम संस्कार करने के लिए तिरपाल लगाना पड़ा। देखें वीडियो https://youtu.be/BmuJbUF2dz4

ग्रामीणों ने बताया भदभदा पर शमशान घाट ना होने की जानकारी जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन को पहले दी जा चुकी हैं लेकिन अभी तक उनकी तरफ से सिर्फ कोरे आश्वासन ही प्राप्त हुए हैं।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुक्तिधाम की बाउंड्री वाल का पैसा निकाला जा चुका है परंतु वाऊन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य आज तक अधूरा हुआ है देखा जाए तो जैसीनगर में ऐसे कई निमार्ण कार्य आधे अधूरे पड़े हुए हैं जहां ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं ना ही अधिकारी

Share:


Related Articles


Leave a Comment