सोयाबीन फसल नुकसान के बीमा और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

अंकुश विश्वकर्मा 

खबर नेशन / Khabar Nation
हरदा । किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं के टिमरनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी  अभिजीत शाह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सिराली तहसीलदार को संपूर्ण हरदा जिले  में बीमा और मुआवजे संबंधित 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया एवं प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द सर्वे कराने की मांग रखी अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी लिखित तौर पर दी गई

इसमें मुख्य मांगे

1 ,  हरदा जिले की मुख्य फसलों में से एक  सोयाबीन की फसल है जो इस वक्त पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है 
वर्तमान मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है जल्द से जल्द हरदा जिले में फसल नुकसान का निरीक्षण करा कर किसानों को जल्द से जल्द वर्तमान वर्ष 2020 -21 के तहत आर.बी.सी 6-4 के अंतर्गत मुआवजा तुरंत खाते में दिया जाए

2 .  वर्ष 2018 और 19 का फसल बीमा हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा को अभी तक नहीं मिल पाया है परंतु हरदा जिले की हरदा विधानसभा में यह राशि मिल चुकी है 
यह एक प्रकार का भेदभाव है जब दोनों ही जगह आप के चुने हुए विधायक हैं तो यह भेदभाव क्यों इसीलिए महोदय से निवेदन है कि वर्ष 2018-2019  का बीमा तुरंत खाते में डालें

3 .   2019 और 2020 
2019 एवं 2020 का बीमा मुआवजे का बजट का प्रावधान एवं राशि पिछली सरकार द्वारा अलग से छोड़ा गया था वह बजट एवं राशि आज भी सरकार के पास  रखी हुई है पर उपचुनाव में श्रेय लेने के  चलते उस बजट और उस राशि को देने में वर्तमान सरकार जानबूझकर विलंब कर रही है जिससे किसानों को बेहद परेशानी हो रही है

उस वक्त की तात्कालिक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए फरवरी माह में घोषणा की थी कि 2019 एवं 2020 का बीमा और ₹160 पिछले वर्ष का 2 अप्रैल से किसानों को वितरित किया जाएगा पर 23 मार्च को अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार गिरा दी गई इसका खामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है इसलिए वर्तमान के मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह जी चौहान से निवेदन है कि वह किसानों का 2019 एवं 2020 का बीमा जिसका बजट शासन के पास रखा हुआ है उसे तुरंत  किसानों को दिया जाए

यह 3 मांगे मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि जल्द से जल्द पूरी करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य किसान संगठन एवं आम किसानों द्वारा मिलकर बड़े स्तर पर विरोध एवं  आंदोलन किया जाएगा

इस ज्ञापन की एक प्रति क्षेत्रीय विधायक के पूर्व विधायक प्रतिनिधि गंगा पटेल को भी दी गई एवं उनसे विधायक जी तक इस ज्ञापन की प्रति पहुंचने का निवेदन किया इस मौके पर
अभिजीत शाह ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सिराली महेंद्र सिंह नागु पटेल अशोक बाबा उमेश पाटील अभिषेक उपाध्याय हरगोविंद कुशवाहा सुरेश रानवे शिवदास पीपलदे शिवदास बंद पूनम रानवे  पवन साद गोलू चौहान गोकुल प्रसाद सावनेर संदीप खोरे हजारीलाल जी विष्णु मालवीय के साथ अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment