नपा अध्यक्ष, सीएमओ नपा शहडोल सुनो जनता की पुकार

 

 "आखिर कब बनेगी हमारे वार्ड की रोड" कब हटेगा बार्ड का कुडा कचरा

 अखिलेश कुमार शर्मा

मध्य  प्रदेश के बीसवें नंबर पर शहडोल की नगरपालिका सत्य के लिए जनता के लिए जनता के हितों के लिए कोई भी आवाज नही उठाने वाला , चाहे वो किसी भी पार्टी का भाजपा हो , कांग्रेश हो आज विगत वर्षों में हाल देखा जाये शहर का तो नर्क से बत्तर हो चुका है|जगह जगह गड्ढे है ,, नालियां जाम है,बार्डो में कुडा-कचरा फैला,  सड़को पर पानी है कही तो सड़क भी नही है,, स्ट्रीट लाइट नही है ,, है तो जलती नही है ,,बरसात के मौसम में ये हाल है ।जिम्मेदार पक्ष, विपक्ष  पर दोषारोपण के अलावा कोई काम नही करते ,,चाहे वो अधिकारी हो ,,अध्यक्ष हो उपाध्यक्ष हो पार्षद हो सभी एक दूसरे पर आरोप सरकार पर आरोप केंद्र की नीति पे आरोप ।।
काम कौन करेगा मालिक जनता आप कोआरोप प्रत्यारोप लगाने के लिए वोट देती है ,या विकाश कार्यो के लिए।।ध्यान दे ,, अति न करे ,, जनता ने आप को चुना है भरोशे के साथ तो उस भरोशे की सब अपनी रोटी सेकने के अलावा राजनीति करने के अलावा जमीनी स्तर पर 10%,भी कोई काम नही करते
जब आप काम ही नही करना चाहते तो काहे के सेवक बने फिरते है ।।क्यों वोट लेकर जनता को ठगते हो |

शहडोल :- नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में संभवत: 20 व संभाग में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है और जिम्मेदार खुद की वाह-वाही देख खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं, मजे की बात तो यह है कि जब संभागीय मुख्यालय में बारिश होती है तो, ज्यादा दूर नहीं संभाग के मुखिया के बगले सहित जनप्रतिनिधियों के घरों के सामने नपा के जिम्मेदारो की खुशी झलकने लगती है, वार्ड वासियों का कहना है कि क्या नपा में बैठे जिम्मेदार अपनी कार्य कुशलता को लेकर संतुष्ट हैं।

 तो क्या एैसे स्वच्छ है शहडोल

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के उपाय व जिले के मुखिया कलेक्टर के निर्देशानुसार साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं पर जब से नपा अधिकारी ने पद ग्रहण किया है तब से अधिकारीयो की चाटूकारीता से फुर्सत नही मिल पा रही है अधिकारीयों से अपनी वाह वाही करवाने मे पुरी लगन से लगे है वही शहडोल नपा अंतर्गत जनता परेशान क्या करे किससे कहे कोई नहीं सुनने बाला |वार्ड न.17/18,शिवम कालोनी, नालंदा होटल न्यू बस स्टेन्ड,आई.सी.आई.सी बैक बस.स्टेन्ड रोड का हाल ,बार्ड नं 7 मे आगनबाडी केन्द्र के पास नाली जाम फैला कुडा कचरा, शंकर टाकिज के पास रोड के बगल में नाली के पास फैला कुडा-कचरा कई बार बार्ड वासियो ने शिकायत भी पर न कोई देखने बाल न सुनने वाला वही खुली नाली मे कई बार दुर्घटना हो चुकी है नाही नाली की साफ सफाई होरही नाही नाली पर ढक्कन लगाया जारहा है वहीं नारेन्द्र कपडा दुकान के सामने नाली खुला है जहां कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है पर कहीं रोड पर गड्ढे तो कही फैला कुडा-कचरा वहीं शहडोल नपा कर्मचारी,अधिकारी अपनी वाह वाही में व्यस्त है |

  आंदोलन के बाद भी नहीं जागे

सड़क निर्माण के लिए कई बार आंदोलन भी हो चुके, वार्डवासियों को सड़क भी जाम करना पड़ा, लेकिन नपा के जिम्मेदारों की मेहबानी से आज तक सड़क नही बन पाई, इन दोनों सड़को की हातल इन दिनों कभी जर्जर हालत में है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन इस ओर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है, इन सड़कों से भारी वाहनों का आवागमन भी बना रहता है, जिससे आए दिन दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं, प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर अवगत वार्डवासियों द्वारा कराया गया है। वार्ड पार्षद भी इस मामले में ध्यान नही दे रहे हैं। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, बारिश का पानी भरा हुआ है 

 शहडोल वार्डवासीओ का नपा अध्यक्ष, सीएमओ से निवेदन

नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वार्ड पार्षद ,व जिम्म्मेदार अधिकारियो,पदाधिकारियो से वार्डवासीओ का निवेदन बरसात के मौसम में इन गड्ढे रूपी सड़क से निकलना कितना आसान होगा इसका अंदाजा आप इन फ़ोटो , के  माध्यम से लगा सकते  है वार्ड नं 22 पोल फैक्ट्री बीज गोदाम खाद्य  विभाग के गोदाम 'बिजली ऑफिस के होने कारण इन रोडो पर लगातार दिन में 100 से 150 ट्रक प्रतिदिन निकलते है।जिनके कारण यहाँ रोड पर गड्ढे हो चुके है ।।परेशान हो रहे  वार्डवाशी वहाँ से निकलने वाले राहगीरो को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या तो इस रोड की मरम्मत हाल फिलहाल के लिए कराई जाना चाहिए ,, या तो रोड पुन्ह निर्माण किया जाना चाहिए,,

Share:


Related Articles


Leave a Comment