मानव अधिकार आयोग ने मांगा पांच मामलों में संज्ञान

Khabar Nation 

भोपाल
‘‘पांच मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘पांच मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य पर प्रताड़ना के आरोप

भोपाल जिले के गवर्नमेंट महारानी लक्ष्मी बाई गल्र्स पीजी आॅटोनोमस काॅलेज (एमएलबी) के
 प्रभारी पर काॅलेज की ही स्पोट्र्स आॅफिसर ने प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पीड़ित महिला का कहना है कि प्राचार्य उन्हें गोंड आदिवासी कहकर पुकारते है एवं जातिबोधक शब्दों का गलत उपयोग करते हैं। महिला ने यह भी बताया कि प्राचार्य द्वारा उनकी अनुमति के बिना अन्य कर्मचारियों के माध्यम से उनकी फोटो खिंचवाए गए। इस तरह स्पोट्र्स आॅफिसर को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग (म.प्र.) भोपाल से मामलें की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

हादसों को बुलावा दे रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र

भोपाल जिले के बैरसिया रोड स्थित विश्वकर्मा नगर करोंद की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 248 
कभी भी धराशायी हो सकती है। यहां हर दिन छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिला आशा कार्यकर्ता के पास जांच के लिये आती है। रहवासियों का कहना है कि बीते दिनों सैप्टिक टैंक के लिये नगर निगम ने खुदाई की थी तब से इसके पिलर दिखने लगे हैं और इसके गिरने की आंशका भी हमेशा बनी रहती है। जिससे यहां आने वाले बच्चों एवं महिलओं को जान का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई निरीक्षण या सुधार नहीं किये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सयुंक्त, संचालक भोपाल संभाग भोपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग से मामलें की जांच कराकर विश्वकर्मा नगर, करोंद स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 248 के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

अंधेरी सड़क पर आवाजाही के लिये लोग परेशान

भोपाल शहर के विद्यासागर से वल्लभ नगर तक बनाई गई सड़क
 के बीचोंबीच लगे 33 केवी, 11केवी, डीटीआर बिजली लाइन के खंभों की शिफ्टिंग नहीं कराई गई। जिससे सड़क पर यही खंभे वाहन चालकों के लिये हादसे का सबब बन गये है। इस सड़क का इस्तेमाल स्कूल-काॅलेज और आसपास की काॅलोनियों के 40 हजार से ज्यादा रहवासी करते है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर जन सुरक्षा, सुरक्षित यातायात व्यवस्था एवं सम्भावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये गये उपायों के साथ ही नगर निगम भोपाल विद्युत कम्पनी के हुए उत्पन्न भी गयी ऐसी समस्या के समाधान के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में जवाब मांगा है।
   
बिना मुंडेर के गहरे कुएं में गिरा तीसरी कक्षा का छात्र, मौत


रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में बीते शनिवार को सरकारी माध्यमिक स्कूल शाहपुर हदाईपुर में अध्ययनरत कक्षा तीसरी के छात्र की मौत हो गई। लंच के समय खेलते हुए स्कूल से 50 मीटर दूर बिना मुंडेर के कुएं के पास जाकर पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि तथा घटनास्थल के कुएं को जोखिमपूर्ण स्थिति में रखने केे लिये दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
 
आंगनबाड़ी और स्कूलों में नही मिल रहा है भोजन

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा शहर में 
आंगबाड़ी एवं प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को एक सप्ताह से मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने का मामला सामने आया हैं। इसके चलते कुछ बच्चे अपने घर से लंच लेकर आ रहे है, लेकिन कुछ बच्चे नहीं ला पाते है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, दमोह एवं बाल विकास विभाग परियोजना, अधिकारी दमोह से प्रकरण की जांच कराकर मध्यान्ह भोजन के संबंध में की गई कार्यवाही और इसे प्रदाय करने में हुये उपेेक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।   

Share:


Related Articles


Leave a Comment