मानव अधिकार आयोेग ने 11 मामलों में मांगा जवाब

Khabar Nation 

 भोपाल

11 मामलों में संज्ञान

मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘11 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

तड़पता रहा मरीज, मदद के लिये एक भी वार्ड ब्वाय नहीं

भोपाल जिले के जयप्रकाश अस्पताल में
 बीते बुधवार, घायल मरीज को व्हीलचेयर के लिये घंटो तड़पना पड़ा। जब मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया, तब उसकी मदद करने के लिये एक भी वार्ड ब्वाय मौके पर मौजूद नहीं था। बड़ी मुश्किलों के बाद व्हीलचेयर मरीज को मिली, तब जोक उसे उपचार के लिये डाॅक्टर के पास ले जाया गया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं (म.प्र.) संचालनालय एवं सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

महीनों से पड़ा कबाड़, मरीजों के लिये बन रहा मुसीबत

भोपाल जिले के जयप्रकाश अस्पताल में 
कई महीनों से प्रांगण में पड़े फर्नीचर और अन्य वस्तुओं का कबाड़ अस्पताल में मरीजों के लिये मुसीबत बनता जा रहा है। प्रांगण के आस-पास अस्पतालों के गर्भवती महिला वार्ड और अन्य आवश्यक वार्ड है। आस-पास के वार्डाें में कबाड़ से गंदगी और अन्य खतरनाक जानवर आने की आंशका रहती है। जिससे मरीजों एवं परिजनों की जान को खतरा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर जेपी अस्पताल में ईसीजी सुविधा को बन्द करने के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

पुलिस पिटाई से दलित की मौत

मुरैना जिले के मुंगावली में 
पुलिस की पिटाई से दलित वृद्ध मलखान सोलंकी की मौत होने का मामला सामने आया था। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सिविल लाइन थाने के सब-इंसपेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। शराब के कारोबार में नामजद होने के कारण रामविलास के गिरफ्तारी वांरट पर पुलिस उसके पिता मलखान सोलंकी को घर से उठा लाई और इतना पीटा कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

साल भर से नहीं सिटी डिस्पेंसरी में डाॅक्टर


राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में पुराना अस्पताल परिसर के सिटी डिस्पेंसरी में डाॅक्टर का अभाव बना रहता है। बीते एक साल से यहां मरीजों के लिये एक भी डाॅक्टर उपलब्ध नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं (म.प्र.) संचालनालय एवं सीएमएचओ, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं चिकित्सक उपलब्धता के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।


चाचा-भतीजे के साथ की मारपीट

गुना जिले कैंट थानांतर्गत ग्राम पुरैनी में 
बीते मंगलवार की रात को खेत की मेढ को लेकर गांव के सुरेश प्रजापित एवं जीतेन्द्र प्रजापति के साथ गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने काम के बहाने दोनों को घर से बाहर निकाला और लाठी-डंडे तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

चोरी के शक में महिला की पुलिस हिरासत में मौत


रीवा जिले के सिविल लाइन थाने में चोरी के शक में एक महिला की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस और मकान मालिक पर आरोप लगया है। महिला को पुलिस हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई। जिसके दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने  पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, रीवा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, तीन की मौत

दमोह जिले के रिहायशी इलाके बड़ा पुल क्षेत्र में
 बीते मंगलवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। हादसे में फैक्ट्री मालिक सहित दो महिलाओं की मौत हो गई और 11 मजदूर भी गंभीर रूप से झुलस गये है। कलेक्टर का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री के लिये शहर से बाहर लाइसेंस दिया जाता है, लेकिन शहर में फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, दमोह से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांाग है।

स्कूल गेट पर लगा रहा ताला, सड़क पर खड़ी रहीं छात्राएं

दमोह जिले के इमलाई में स्थित माध्यमिक शाला में
 निर्धारित समय पर स्कूल गेट नहीं खुलने और छात्रों को सड़क पर धूप में खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करने का मामला सामने आया है। सरपंच ने बताया कि यहां अक्सर समय पर शिक्षक नहीं आते और छात्र सड़क पर यहां-वहां भटकते रहते है। इससे हादसों की संभावना भी बनी रहती है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, दमोह से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही एवं विद्यालय में नियम समय का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांाग है।

सड़क पर पडे़ मेडिकल वेस्ट, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन मौन

दमोह जिले के सीताबावडी से न्यू दमोह के
 सड़क मार्ग के किनारों पर अलग-अलग जगहि मेडिकल वेस्ट फैला होनेे का मामला सामने आया है। जो इंसान और अन्य जीव, जंतुओं, मवेशियों के लिये अत्यधिक घातक हो सकता है। परंतु जिम्मेदार ध्यान नहीं देते है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, दमोह से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांाग है।

छात्र की मौत के मामले में जांच की मांग


बैतूल जिले के आठनेर ब्लाॅक के सातनेर सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में अंधेरवाडी निवासी कक्षा 9वीं के छात्र करण उईके की मौत के मामले में ब्लाक आदिवासी समाज संगठन के बिरसा मुंडा क्रांति दल के सदस्यों ने मृतक छात्र के परिजनों के साथ पहंुचकर मामले में जांच की मांग कर, छात्रावास अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मध्यान भोजन वितरण में पाई गई कमी

सतना जिले के इटाहा खोखर पंचायत के
 प्राथमिक और माध्यमिक विद्यायल में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह बच्चों के लिये मध्यान भोजन तैयार करता है। जिला पंचायत की एक टीम ने हाल ही में स्कूल का निरीक्षण किया और मध्यान भोजन की तैयारी और वितरण में कई अनियमितताएॅ पाई गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सतना से प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment