चार मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘चार मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

Khabar Nation 

घरों में भर रहा गंदा पानी

भोपल जिले के इंद्रपरी सेक्टर-सी इलाके में
 सीवेज चैंबर ओवरफ्लो एवं जाम की समस्या सामने आई है। जिसके कारण नाली का गंदा पानी इलाके के घरों में भर रहा है। जिससे लोगों का बदबू से बुरा हाल है। इसके साथ-साथ काॅलोनी में डेंगू-मलेरिया जैसे घातक मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। रहवासियों ने सीएम हेल्पलाइन के साथ नगर निगम में भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

11 दिन बाद भी आरोपी डाॅक्टर की गिरफ्तारी नहीं, दहशत में पीड़िता

भोपाल जिले में बीते कुछ दिन पहले एक प्रकरण में 
हमीदिया अस्पताल के डाॅक्टर द्वारा छिंदवाड़ा से आॅपरेशन कराने आई 19 वर्षीय युवती को 14 दिन बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया था। मामले में 11 दिन बाद भी आरोपी की अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसके चलते पीड़िता भी दहशत में है। प्रकरण दर्ज होने और फरार होने के बाद भी हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने अब तक डाॅक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर आरोपी की गिरफ्तारी में हो रहे विलम्ब एवं उक्त संबंध में अब तक की गई वैधानिक कार्यवाही का जवाब 15 दिन में मांगा है।


दूषित पानी पीने से दो दर्जन लोग बीमार

सतना जिले में बीते मंगलवार को कोठी थानाक्षेत्र में
 दूषित पानी पीने से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार होने का मामला सामने आया है। सभी लोग को उल्टी-दस्त की शिकायत बताई गयी है। तबीयत बीगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगा पंप खराब होने के कारण रहवासियों को पास के झरने का पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सतना से मामले की जांच कराकर प्रभावित क्षेत्र में रहवासियों के लिये सुरक्षित एवं स्वच्छ जल व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

दसवीं की छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भोपाल जिले में बीते मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्री को
 एक प्राईवेट स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र सुमित जाटव, 16 वर्षीय की हमीदिया अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र 5 नवंबर से बुखार की समस्या से जूझ रहा था। तबीयत ज्यादा बिगड़ ने पर उसे हमीदिया अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि जब उसे अस्पताल में लाया गया था तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment