दस मामलों में संज्ञान

Khabar Nation 

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ‘दस मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

छात्रा की मौत, गले में चोट व नाखून उखड़े मिले

भोपाल शहर के टी.टी. नगर थानाक्षेत्र मेे बीते बुधवार को अंजली काॅम्पलेक्स में रहने वाली एक छात्रा अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्रा के गले पर रगड़ के निशान, पैर के नाखून उखड़े एवं चोट के निशान मिले है। पुलिस का कहना है कि शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान नही है, जिससे मामला संदेहस्पद लग रहा है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।        

थाने में शिकायत करने पहंुची पीड़िता को आरोपी ने दोबारा पीटा

भोपाल जिले के कोहेफिजा पुलिस थाने के भीतर शिकायत करने आई एक लड़की की एक विवाहित महिला ने पिटाई कर दी। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक और महिला दोनों ने मिलकर पीड़ित युवती हो अपने घर में बेरहमी से पीटा और तेजाब डालने की धमकी भी दी। घटना 17 नवंबर की दरमियानी रात की है। जब पीड़ित युवती अपनी शिकायत करने के लिये थाने आई तो ओरापी युवक और महिला को भी बुलाया लेकिन पुलिस थाने के भीतर ही ओरापी महिला ने दुबारा पीड़िता युवती की फिर से पिटाई कर दी। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पीड़ित महिला को आवश्यक सुरक्षा एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही के संबंध में प्रतिवेदन 15 दिन में जवाब मांगा है।

बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत
सीहोर जिले के समीपस्थ गांव अमलाहा क्षेत्र में 
दीपावली के दिन बिजली के खंभे पर काम कर रहे एक बिजली कर्मचारी की कंरट लगने से मृत्यु का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिजली कर्मचारी पवन ठाकुर बिजली के खंभे पर काम कर रहा था, तभी उसे बिजली लाइन से कंरट लगा और उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कार्यपालन यंत्री म.प्र. मध्य क्षेत्र विघृत वितरण क. लि. सीहोर से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं अन्य सेवा लाभ के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

लिफ्ट में फंसने से मासूम बालिका की मौत

नीमच जिले के कैंट थानाक्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में 
एक 12 वषीर्य बालिका की  बहुमंजिला मकान की लिफ्ट में फंसने से उसकी मृत्यु हो गई। मासूम बालिका घर में खेल रही थी और खेलते-खेलते लिफ्ट में चली गई जहां उसकी गर्दन फंस गई और उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, नीमच से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  


नवजात को सड़क किनारे छोड़ा, शरीर पर रेंग रही चीटियां
शिवपुरी जिले के कोलारस के कुलवारा गांव में 
एक दिन के नवजात को सड़क किनारे छोड़ने का  मामल सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच ने बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे की हालात गंभीर बताई गई है। संरपच ने बताया कि जब बच्चा सड़क किनारे मिला तो शरीर पर चीटियां रेंग रही थी। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमओ, शिवपुरी से मामले की जांच कराकर नवजात की सुरक्षा व देखभाल के संबंध मे की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  

नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म
सतना जिले के चित्रकूट थानाक्षेत्र के कामदगिरि परिक्रमा पथ पर 
भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाली एक नाबालिग को उसी पथ पर दुकान चलाने वाले दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 13 वर्षीय नाबालिग कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई थी। उसकी मां नेत्रहीन है और उसे दिन भर तलाश कर रही थी। पीड़िता रोती- बिलखती अपने मां के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी।  मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सतना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं पीड़ित बालिका के देखभाल, सुरक्षा एवं आवश्यक परामर्श व्यवस्था के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्तहा में मांगा है।  

नवविवाहिता ने लगाई फांसी, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया
भिंड जिले में 
एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दोनो की शादी मई माह 2023 में हुई थी। मृत्यु के पहले महिला ने सोशल मीडिया पर आपबीती भी पोस्ट किया और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया। महिला के ससूराल पक्ष घटना के बाद से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, भिंड से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  

एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में केमिकल सिलेंडर फटा, मजदूर घायल
ग्वालियर जिले के महाराजपुरा स्थिति एयरपोर्ट
 की नई बिल्डिंग में केमिकल सिलेंडर फटने से कई मजदूर घायल हो गए। घायल मजूदरों को अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।    

14 वर्षीय लड़की की रहस्मयी स्थिति मे मौत

इंदौर जिले के कनाड़िया पुलिस थानाक्षेत्र में एक इमारत की पांचवीं मंमिल से कथित तौर पर गिरने से 14 वर्षीय लड़की की मृत्यु की घटना सामने आई है। परिजन ने उसे भूरी टेकरी स्थित इमारत के डक्ट एरिया में भूतल पर पड़ा हुआ पाया। मृतक उसी इमारत में अपने परिवार के साथ रहती थी। परिजन का कहना है कि उसके शरीर पर कोई बड़ी बाहरी चोट नहीं पाई गई है, लेकिन उसके कान से खून बर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इन्दौर से जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
 
डेढ़ माह के शिशु को 51 बार गर्म सलाखों से दागा
शहडोल जिले में
 स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होने के करण एक डेढ़ माह के शिशु को अंधविश्वास की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। जब शिशु को सांस लेने और पेट फूलने की समस्या हुई तो परिजनों ने उसे 51 बार गर्म सलाखों से दगवा दिया। हालात बिगड़ता देख परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहंुचे जहां मासूम की गंभीर हालत को देखते हुये डाॅक्टर द्वारा उसे शहडोल रैफर कर दिया। मासूम एसएनसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मामले मे संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, शहडोल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।    

Share:


Related Articles


Leave a Comment