निगमकर्मचारियो के हौसले बुलंद, पार्किंग निशुल्क फिर भी अवैध वसूली जारी

खबर नेशन / Khabar Nation

पत्रकार अमन मिश्रा

इंदौर: प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली इंदौर नगर निगम देश में लगातार स्वच्छता व अन्य क्षेत्रों में अपनी कार्यशैली से अग्रसर हो रही है । वहीं दूसरी ओर निगम के चंद कर्मचारियों द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कर निगम की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है । 

शहर में त्योहारों के चलते आमजन खरीदारी के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आवाजाही करते हैं । शहर में राजवाड़ा मुख्य बाजारों की श्रेणी में आता है । जिसके चलते आमजन की सुविधा व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निगम द्वारा राजवाड़ा स्थित सुभाष चौक पर मल्टीपार्किंग का निर्माण किया गया है । पूर्व में टेंडर के माध्यम से एक निजी कंपनी द्वारा पार्किंग को संचालित किया जा रहा था परंतु बीते समय पूर्व टेंडर निरस्त होने की दशा में यह पार्किंग निगम द्वारा ही संचालित किया जा रहा हैं । सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार पूर्व में यह बिल्डर आपरेट ट्रांसफर ( बीओटी ) के आधार पर राजवाड़ा सुभाष चौक पार्किंग का अनुबंध पद्मावती एसोसिएट सी हुआ था । जिसे पद्मावती एसोसिएट द्वारा संचालित किया जा रहा था । अनुबंध की अवधि समाप्त होने के पश्चात पार्किंग को निगम ने अपने अधीन कर लिया । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पार्किंग व्यवस्था सुचारू करने के लिए यहाँ निगमकर्मी को भी नियुक्त किया गया हैं । नगर पालिका निगम द्वारा पार्किंग को निशुल्क संचालित करने के आदेश हैं परंतु वहा नियुक्त निगमकर्मी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर आम जनता से बेखौफ वसूली की जा रही हैं । जिसके साक्ष्य व वीडियो मौजूद हैं । 

सुभाष चौक पार्किंग अंतर्गत नियुक्त निगमकर्मीयों की ड्यूटी

नगर पालिका निगम द्वारा सुभाष चौक पार्किंग को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कुल 6 निगम कर्मचारी नियुक्त किये गए । जिन्हें दो भागों में बाटा गया है । पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक रहती हैं ।  जिसके अंतर्गत सुबह 9.30 से 4 बजे तक 3 निगमकर्मी डियूटी करते हैं । वही दूसरी शिफ्ट शाम 4 :00 से 11:00 तक 3 निगमकर्मी डियूटी करते हैं । 

नियमों को ताक पर रख निगमकर्मी कर रहे अवैध वसूली

ऐसा ही एक मामला बीते दिनों सामने आया । सागर निवासी वीरेंद्र तिवारी द्वारा सुभाष चौक पार्किंग में शिफ्ट कार जिसका नंबर MP09...... हैं पार्क की गई थी । तिवारी द्वारा कार निकालने के दौरन वहा मौजूद निगमकर्मी रामेश्वर सेन द्वारा उनसे पार्किंग शुल्क मांगा गया उसी दौरान वहा मौजूद प्रत्यक्षदर्शी द्वारा पार्किंग शुक्ल का विरोध करने पर निगमकर्मी द्वारा गलती स्वीकार कर उन्हें रुपये लौटने की बात की । बड़ा सवाल यह हैं कि क्या उक्त निगमकर्मी पर कार्यवाही होगी या इसी तरह निगमकर्मी बेखौफ अवैध वसूली जारी रखेंगे । 

वही जब खबर नेशन के पत्रकार द्वारा मार्केट विभाग संबंधित अधिकारी अपर आयुक्त भव्या मित्तल सी उक्त संबंध में उनका पक्ष जानना चाहा तो कोई उचित जवाब प्राप्त नही हुआ ।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment