मोदी सरकार ने 50 दिनों में किए हर वर्ग के लिए काम: विष्णुदत्त शर्मा

राजनीति Jul 22, 2019

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अपने पिछले कार्यकाल से भी तेज गति से काम कर रही है। इस सरकार ने अपने 50 दिनों में ही समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल के 50 दिन पूरे होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में जितना प्रचंड जनादेश दिया है, उससे यह अंदाज लगाया जा सकता है कि इस सरकार से देश की जनता की अपेक्षाएं क्या होंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार अपने पिछले कार्यकाल से भी ज्यादा तेजी से काम कर ही है। 

शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 50 दिनों के छोटे से कार्यकाल में किसानों, सैनिकों, व्यापारियों, युवा उद्यमियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए काम किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शांति की स्थापना के लिए कई कदम बढ़ाए हैं, वहीं आतंकवाद पर प्रहार के लिए एनआईए को अधिक अधिकार देने वाला विधेयक भी पास कराया है। 

शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए इस सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में कई सरकारी अफसरों को नियम 56 के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी, वहीं जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के 50 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को बधाई देते हुए आशा जताई है कि आने वाले दिनों में यह सरकार और भी ज्यादा तेजी से जनहित के काम करेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment