सिर्फ सरकार नहीं, समाज को करना होगी बेटियों की रक्षाः शिवराजसिंह चौहान

राजनीति Jun 16, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-बेटियों को बचाने सामाजिक आंदोलन की जरूरत है

मोहल्ला समितियों का गठन होगा, शिवराज सिंह स्वयं मोहल्लो में जाएंगे

खबर नेशन/Khabar Nation  

भोपाल। जब-जब भी देश पर संकट आया है, कोई न कोई आंदोलन खड़ा हुआ है। चाहे वो राजनीतिक हो, धार्मिक हो या सामाजिक हो। बेटियों को बचाने के लिए भी एक सामाजिक आंदोलन की जरूरत है। यह काम सरकार अकेली नहीं कर सकती। हमारी सरकार ने बेटी बचाओ अभियान चलाया था, अब बेटियों को बचाने के लिए समाज को ऐसा ही अभियान चलाना होगा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को मानस भवन में आयोजित धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के ‘बेटी बचाओ’ पर आयोजित संयुक्त सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेटी बचाओ पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरे देश में एक नए आंदोलन का सूत्रपात करेगा।

भय बिन होय न प्रीत

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए हमें अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखना होगी। उनकी पहचान करना होगी और उन्हें सार्वजनिक रूप से दंडित कराना होगा। ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के मन में कानून और समाज का भय पैदा करना जरूरी है, क्योंकि भय बिन होय न प्रीत।

नशे में जानवर बन जाता है इंसान

चौहान ने बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के लिए नशे को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आज गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में नशीली चीजें उपलब्ध हैं। पुड़ियों में पावडर मिल रहा है, जिसका सेवन करने के बाद आदमी, आदमी नहीं रहता, जानवर बन जाता है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चियों पर अत्याचार के कई मामलों में नशे की भूमिका रेखांकित हुई है।

बेटियों से चर्चा करें, उन्हें सशक्त बनाएं

चौहान ने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए हम स्थानीय स्तर पर मोहल्ला समिति जैसे संगठन बनाकर काम कर सकते हैं। ये समितियां बेटियों से चर्चा करें, उनसे पूछें कि कोई उन्हें परेशान तो नहीं कर रहा, समितियां खुद भी अपने स्तर पर नजर रखें। इसके अलावा बेटियों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि वे अत्याचारियों का मुकाबला कर सकें। इसके लिए उन्हें मार्शल ऑर्ट्स की ट्रेनिंग दी जा सकती है।

बेटियां सम्मान की अधिकारी, यह बताएं

चौहान ने कहा कि हम राजनीतिक अवसरों के लिए तो खूब बैनर-पोस्टर लगाते हैं, ऐसी ही सामग्री बेटी बचाओ के लिए तैयार करके जन जागरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें मोहल्ले और कॉलोनी के स्तर पर बेटियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी के बच्चे यह जान सकें कि बेटियां पूजनीय हैं, सम्मान की अधिकारी हैं।  उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ के लिए हमारे प्रयासों में निरंतरता होना चाहिए, एक दिन कैंडल मार्च निकालकर चुप बैठ जाने से कुछ नहीं होगा।

मोहल्ला समितियों के माध्यम से चलाएं बेटी बचाओ अभियान

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज के सम्मेलन में जिस तरह के सुझाव दिए हैं, उनका निचोड़ यही है कि पूरे शहर के हर शहर में मोहल्ला समितियों का गठन किया जाए। ये समितियां बेटियों को सक्षम बनाने से लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तक का काम करेंगी। ये समितियां शासन और प्रशासन पर दबाव बनाने का काम भी करेंगी और जनजागरण का भी। इन्हीं समितियों के माध्यम से हम सीजेआई को 1 लाख पोस्टकॉर्ड भेजेंगे, जिसमें बेटियों को अपराधियों को त्वरित सजा दिए जाने की बात होगी। उन्होंने कहा कि इन समितियों से ऊपर एक बड़ी समिति होगी, जिसमें सभी संगठनों के प्रमुखों को शामिल किया जाएगा। 

चौहान ने कहा कि विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु भी इस समिति में शामिल हों। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को हम भोपाल से एक बेटी बचाओ मार्च की शुरुआत करेंगे। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि सम्मेलन में आए सुझावों और इसमें बनी कार्ययोजना पर अमल करें और बेटियों को बचाने के लिए एक नए आंदोलन का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि बेटी बचेगी, तभी देश बचेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment